विवाह की जिद में हाई टेंशन टावर पर चढ़ा प्रेमी युवक, घंटों की मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक युवक अपनी प्रेमिका से शादी कराने की जिद में सीधा हाई टेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया। युवक ने नीचे आने से इनकार कर दिया, जिसके बाद गाँव में हड़कंप मच गया और भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुँचे और बड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित उतारा गया। युवक की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह घटना मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के कासमपुर गाँव की है। अर्जुन नाम का युवक हाई टेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया और ऊपर से ही उसने मांग रखी कि उसकी शादी उसकी प्रेमिका से कराई जाए, जो इसी गाँव की रहने वाली है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और 112 डायल की टीम मौके पर पहुँची। टावर पर चढ़े युवक को समझाने के लिए पुलिस के साथ-साथ परिजनों ने भी लगातार प्रयास किया। इसके बाद युवती से भी अपील कराई गई, जिसके बाद कई घंटों की मशक्कत के बाद युवक सुरक्षित नीचे उतर आया।
युवक का मेडिकल कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस दौरान गाँव में अफरा-तफरी और तनाव का माहौल रहा, लेकिन अब स्थिति सामान्य है। दोनों परिजन आपस में इसके समाधान के लिए बातचीत कर रहे हैं
पुलिस ने जानकारी दी कि 22 सितंबर की शाम को अर्जुन नामक युवक बिजली के टावर पर चढ़ गया था। युवक ने बताया कि उसकी कोर्ट मैरिज उसी युवती से हो चुकी है, जिसके साथ वह रहना चाहता है। लेकिन अक्टूबर के पहले हफ्ते में युवती की बारात तय हो चुकी है और वह नहीं चाहता कि युवती की शादी कहीं और हो। इस मसले पर दोनों परिवारों के बीच बातचीत जारी है और समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ