सभी जाति धर्म और वर्ग के लोगों में वितरित हुआ कंबल।
शार्प मिडिया न्यूज एजेंसी
बैलिस्टर तिवारी (विशेष संवाददाता)
कुशीनगर । कसया थाना क्षेत्र के अंतर्गत साखोपार में आज विजय आर्म्स कारपोरेशन के मालिक रहे, समाजसेवी स्व0 विजय प्रताप नारायण सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर राज्यमंत्री राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश विजय कुमार कश्यप कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री अनुपम जी डॉक्टर सिद्धार्थ जिंदल सत्य प्रताप सिंह सत्यम प्रताप सिंह बाबू चकमा सैकड़ों लोग ने उनकी समाधि पर फूल माला चढ़ाकर भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके कृतित्व व व्यक्तित्व को याद किया। इस अवसर पर मानस पाठ, संत समागम, सहभोज एंव कम्बल वितरण किया गया।
मुख्यअतिथि राज्य मंत्री राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग विजय कुमार कश्यप ने कहा कि श्री सिंह कुशल नेतृत्व के धनी व्यक्ति थे, उन्होने गरीबो के लिए मसीहा बनकर हरस्तर पर ख़ड़े होकर मदद करते थे, श्री सिंह की कमी समाज को हमेशा खलेगी।जो व्यक्ति अपने पूर्वजों को याद करते हैं। उन्हें जीवन में तरक्की होती है। कुशीनगर में इस आयोजन में आकर मैं गर्वन्वित हूँ। आप सभी का आभारी हूँ।
साधु संत व परिवार के लोगों ने स्व श्री सिंह के समाधी स्थल पर पहुँच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवार के कुशलता की मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद दिए। इससे पूर्व प्रातः भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। पुण्यतिथि के अवसर पर गायक मंडली ने संगीत मय भजन की प्रस्तुति दी देख रेख में पूजन अर्चन किया गया। आये संतों ने भगवान के जयकारे लगाए। आयोजित सहभोज में हजारों लोगों ने भाग लिया। गरीबों व जरूरत मन्दों में कम्बल वितरण का शुभारम्भ राज्य मंत्री विजय कुमार कश्यप व कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने किया। सदस्य उ0प्र0 भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अभय प्रताप नारायण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 30 सालों से मेरे दादा स्व नवल किशोर सिंह की पारम्परिक रूप से पुण्यतिथि हम मनाते आ रहे हैं , यह आयोजन चुनाव लड़ने के लिए नहीं। सामाजिक भावना व प्रेम से करते हैं। आजीवन साखोपार की जनता की सेवा करते रहेंगे। आप सभी के सहयोग में पूरा परिवार खड़ा रहेगा। इसी क्रम में पीयूष प्रताप नारायण सिंह, शैलेश प्रताप नारायण सिंह, कुशल प्रताप नारायण सिंह एडवोकेट ने व्यवस्था में सहयोग किया और आयोजन में हजारों पुरुष, महिला व बच्चों को भोजन कराया व कम्बल दिया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए एमबीपीएस एस प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह सभी के प्रति आभार प्रकट किया जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही, बीजेपी नेता मार्कण्डेय शाही, एड. राजकिशोर यादव, अखिलेश्वर उपाध्याय, शिवम उपाध्याय, संजय शुक्ला, रामाशंकर तिवारी सहित हजारों की संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स मौजूद रही। इस अवसर पर उ0प्र0 भवन एंव अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड की योजनाओं के लाभार्थियों को राजस्व मंत्री श्री कश्यप ने 1 करोड़, 89 लाख, 58 हजार 390 रुपये के प्रमाणपत्र वितरित किये।



0 टिप्पणियाँ