उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर तहसील बिसवां ब्लॉक्स सकरन ग्राम सभा नसीरपुर अनूपुर कुतुबपुर पूर्व प्रत्याशी श्री राम नरेश अवस्थी ग्रामसभा चुनाव की कर रहे तैयारी जोर शोर से कर रहे काम......
पिछले 3 बरस से उनके सुपुत्र युवा नेता अमित अवस्थी और पुराने साथी मंजूर अहमद ,छोटे लाल कश्यप ,चुन्नीलाल कश्यप राजाराम अवस्थी पवन जयसवाल हीरालाल कश्यप तमाम साथियों ने श्री राम नरेश अवस्थी का कर रहे जोर शोर से प्रचार उनके सुपुत्र युवा नेता अमित अवस्थी ने विरोधियों को चैलेंज करते हुए कहा 2010 का चुनाव नहीं है जो लोग अपने मन में सोच रखे हैं कि हम पैसे से चुनाव जीत लेंगे अब जनता काम पर वोट देगी जो सम्मान करेगा उन्हें वोट देगी हमें दोस्ती में यहां तक कहा कि जो लोग सीतापुर में रहते हैं जनता उन्हें प्रधान नहीं बनाना चाहती जो जनता उन्हें प्रधान बनाए जो हमेशा गांव में मिलेगा जो गांव की बात सुनेगा जो हमेशा हमारी समस्याओं को समझेगा जनता उन्हें वोट दीजिए अमित अवस्थी ने यहां तक कहा कि कुछ विरोधी ऐसे हैं जो सीतापुर में रहते हैं और प्रधानी नसीरपुर की सोचते हैं ....
अवस्थी ने कहा अबकी चुनाव मोहब्बत से लड़े जाएंगे शराब पिलाकर चुनाव नहीं मेरे जाएंगे जो जनता के हित में होगा वही चुनाव लड़े जाएंगे जनता की मदद करना पिछले 5 वर्ष से श्री रामनरेश अवस्थी के सुपुत्र अमित अवस्थी कर रहे मेहनत और अन्य तमाम कार्यकर्ता रामनरेश अवस्थी के लिए उतरेंगे मैदान में प्रचार करने के लिए अमित अवस्थी ने कहा



0 टिप्पणियाँ