भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर को हरा भरा बनाये रखने हेतु भारतीय स्टेट बैंक ने बढ़ाया कदम, बैंक द्वारा लगाए जा रहे 1600 पौधे, कुशीनगर विधायक पी एन पाठक व उपजिलाधिकारी कसया कल्पना जायसवाल ने किया पौध रोपण का शुभारंभ

 


भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर को हरा भरा बनाये रखने हेतु भारतीय स्टेट बैंक ने बढ़ाया कदम, बैंक द्वारा लगाए जा रहे 1600 पौधे, कुशीनगर विधायक पी एन पाठक व उपजिलाधिकारी कसया कल्पना जायसवाल ने किया पौध रोपण का शुभारंभ

◆ पौधों के रख रखाव हेतु सहयोगी के रूप में बैंक द्वारा नयी दिशा का चयन

   भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय देवरिया द्वारा शुक्रवार को कुशीनगर स्थित करुणा सागर पार्क, मियावाकी बुद्धा घाट व अन्य मंदिर क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण हेतु 1600 पौधों के रोपण का शुभारंभ स्थानीय विधायक पीएन पाठक व एसडीएम कसया कल्पना जायसवाल के हाथों कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा0 विधायक श्री पाठक ने कहा कि कुशीनगर को हरा भरा रखने हेतु भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कराया जा रहा पौधरोपण कार्य सराहनीय है। इसमें जहां तक संभव होगा मेरे तरफ से सहयोग रहेगा। उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण में सहगामी बनते हुए जन्मदिन पर पांच पौधे लगाने की बात भी कही।

   


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक देवरिया जितेंद्र कुमार ने पौधों को बचाने हेतु स्थानीय निवासियों व प्रतिनिधियों से आग्रह किया और कुशीनगर को हरा भरा बनाये रखने हेतु आगे भी बैंक द्वारा पौधरोपण कराए जाने की बात कही। 

   बिरला धर्मशाला के प्रबंधक वीरेंद्र तिवारी ने पौधों के साथ साथ हिरण्यवती नदी की महत्ता को बताते हुए प्रशासनिक कागजातों में बकिया नाला के नाम को हिरण्यवती रखने का सुझाव दिया।

   लगाए गए पौधों के रख रखाव हेतु बैंक द्वारा नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान को अपना सहयोगी बनाते हुए संस्थान को माली एवं सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही। 

   अतिथियों का स्वागत शाखा प्रबंधक एसबीआई कसया राकेश त्रिपाठी, आभार प्रबंधक एसबीआई कुशीनगर उपेंद्र सिंह व कार्यक्रम का संचालन किरण सिंह ने किया।

   इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी अखिलेश दुबे, अधिशासी अधिकारी नपाप कुशीनगर प्रेम शंकर गुप्त, मुख्य प्रबंधक शैलेश कुमार सिंह, राकेश जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, कस्तूरचंद जायसवाल, केशव सिंह, राकेश गिरी,रत्नेश श्रीवास्तव, किरन सिंह,संजय, नयी दिशा उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार मिश्र, सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे।।                           

   दिनेश कुमार जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ