सात दिन पूर्व थाना राजाकारामपुर के अन्तर्गत हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए आभूषण व नगदी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है
कस्वा के मोहल्ला कायस्थान निवासी अभिषेक पुत्र गजेन्द्र ने दिनांक २१ नवंबर को थाना प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र मै कहा कि हम सभी परिवार वाले अपनी बहन के पास ग्वालियर गए थे। घर पर कोई नहीं था इसका फायदा उठाते हुए बामाशों ने २० नवंबर की रात्रि मै घर का ताला तोड़ कर लाखों का सोने चादी सहित ५लाख की नगदी चुरा ले जाने में सफल रहे। इतनी बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई।
घटना की जानकारी थाना प्रभारी ने अपने उच्चाधिकरियों को दी। बरिष्ठपुलिस अधीक्ष के निर्देशन में पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी केलिए मुखबिरों का जाल फेलादिया गया। वहीं बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपरधिक्षक धनंजय सिंह के नेतृव मै एक टीम का गठन भी किया जिसमें अलीगंज के क्षेत्रा धिकारी विक्रांत द्ववेदी व प्रशिक्ष उपाधीक्षक सुधांशु शेखर को रखा गया। मुखबर की सूचना पर पुलिस ने कास्वा के मधिया चौराह से पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की सक्ती केसाथ पूछ ताछ करने पर अभियुक्तों ने सारा राज उगलदिया ।
पुलिस ने अभियुक्तों की निसान देही पर ताले तोड़ने में प्रयुक्त किया गया कटर सहित नगदी व सोने चांदी के आभूषण बरामद करने मै बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार किए अभियुक्तों नाम मुनेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र सक्सेना निवासी गढ़ी साहिबा व गौरव भारद्वाज पुत्र सुरेश भारद्वाज निवासी मोहल्ला गढ़ी वेश्यान कसवा थाना राजा का रामपुर बताया गया।
0 टिप्पणियाँ