नगर निकाय चुनाव से संबंधित बैठक आहुत की गई ,युवा विकास मंच


नगर निकाय चुनाव से संबंधित बैठक आहुत की गई ,युवा विकास मंच इस चुनाव में छह सभासद का प्रस्ताव आया है, जिसमे दो सभासद की लिस्ट जारी किया गया , वार्ड 19 , शिवाजी नगर से श्रीमती बंदना देवी  वार्ड 21बुद्ध नगरी से श्री हरेंद्र चौरसिया जी को युवा विकास मंच से समर्थित उम्मीदवार बनाया गया ,

 


बैठक की अध्यक्षता श्री कृपाशंकर पांडेय जी ने किया मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील कुमार दूबे की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष श्री दिग्विजय नाथ गौड़, बब्बन प्रसाद जिला उपाध्यक्ष श्री राजू पांडेय, मीडिया प्रभारी श्री संतोष पाण्डेय, एडोकेट श्री यतींद्र नाथ पाठक जी मठ के महंत जी, श्री मनोज राय जी उपस्थिति रहे l शेष सभासद की लिस्ट जल्द जारी किया जाएगा l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ