कसया थाना क्षेत्र के जंगल बरवाफार्म पर बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कसया पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें एक सोलर पैनल, एक फायर सिलेंडर, २२ स्टील की थाली और २१ गिलास मिले.
SCAO कसया डॉ. आशुतोष तिवारी ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि क्षेत्र के बरवा फार्म पर हम मयफोर्स पहुँचे तो दो संदेहपूर्ण व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उनको दौड़ाकर पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम बताया: अजय कुशवाहा, पुत्र वीरेंद्र कुशवाहा, निवासी बरवाजंगल थाना कसया, और दीपक पाठक, उर्फ छोटे पुत्र शम्भू पाठक, निवासी बरवा जंगल थाना कसया, कुशीनगर.
उन्हें एक सोलर पैनल, एक फायर सिलेंडर, 22 स्टील थाली और 21 स्टील ग्लास मिले. इनके ऊपर मुअस. 1051/2022 धारा 380/411 भादवि से सम्बंधित दोनों पक्षों पर विधिक कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ डॉ आशुतोष तिवारी, निरीक्षक विनय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक हरेराम सिंह यादव, उप निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय, कांस्टेबल राजेश यादव, अभिषेक मौर्या, राहुल यादव और अन्य शामिल थे.
दिनेश कुमार जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ