भगत सिंह जयंती 27 सितंबर संसद पर आमरण अनशन के दौरान ऐसे प्रत्येक "मनमाने आदेश,'जो हमारा जीवन'हमसे छीनत'है विकलांग' करता है उसी प्रकार तोड़ दूंगा जैसे गांधी ने नमक सत्याग्रह कर अंग्रेजी नमक कानून तोड़ा था।
सांसद" के नाम पर अपराधी बलात्कारी लुटेरे संसद में बैठकर यदि कानून बना सकते हैं तो मुझे भी एक नागरिक के रूप में प्रतिरोध' सत्याग्रह' का मौलिक अधिकार हासिल है।
'महोदया'
बिना संविधान संशोधन"प्रिंबल ऑफ़ कॉन्स्टिट्यूशन से सेक्युलर"एवं सोशलिस्ट"शब्द निकालना संविधान की हत्या है। भगत सिंह "हमें एक ऐसा समाजवाद चाहिए जिसमें कोई किसी का शोषण न कर सके।"आजादी से पूर्व, कांग्रेस में, जवाहरलाल नेहरू सुभाष चंद्र बोस आचार्य नरेंद्र देव जैसे लोग समाजवादी विचार' का प्रतिनिधित्व करते थे। मुसलमान भगत सिंह के हृदय में बसते थे। गांधी"हिंदू मुस्लिम एकता थे।
मैं अपनी पूरी ताकत से कहना चाहता हूं 'मुसलमान को गाली देने का अर्थ है हिंदुस्तान को गाली देना, भगत सिंह' गांधी' को गाली देना" क्या नई संसद हिंदू मुस्लिम नफरत फैलाने के लिए, हिंदू सांसद द्वारा मुस्लिम सांसद को गाली एवं जहरीले शब्द उगलने के लिए बनी है? यदि नहीं तो रमेश बिंदुड़ी को जेल भेजने मे विलंब क्यों.? रमेश बिधूड़ी को उमर खालिद के साथ जेल में बंद करें या खालिद को बाहर करें। उसे जेल क्यों
"महोदया"
■गरीब अमीर सबके लिए एक समान विद्यालय.चिकित्सालय और रेल चलाइए।■ शिक्षा' चिकित्सा'जनसंचार'और न्याय' फ्री करिए। इसे बाजार में ऊंची कीमत पर बेचना न केवल "अनकंस्टीट्यूशनल"है वरन एक अपराध है,क्योंकि 5 किलो खैरात पर कुपोषित"विकलांग"एवं मौत की ओर बढ़ रहे 80 करोड लोगों के पास एक रुपया नहीं है। आखिर उनके बच्चे कैसे पढ़ेंगे वह कहां से दवा खरीदेगें। कहीं जाने आने के लिए किराया कहां से लाएगे? न्याय कैसे हासिल करेंगे? ■ चावल आटा गेहूं दाल तेल चीनी दवा हवा पानी जीवन"है इस पर gst क्यों? किसने लगाया? 545 243 सांसदों 142 करोड लोगों में से किसने gst एवं टोल टैक्स की मांग की?
■ निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त करें। जब राष्ट्रपति सांसद विधायक सहित 38 VIP टोल टैक्स नहीं देते तब लोगों की गाड़ियों पर टोल टैक्स क्यों यह तो 'राइट टू इक्वलिटी" एवं 'राइट टू फ्रीडम" की हत्या है।■ भारी ट्रैकों पर टोल टैक्स ₹1 प्रति किलोमीटर प्रति टोल करें ■ डीजल पेट्रोल सीएनजी घरेलू सिलेंडर क्रमशः₹61,73,60,एवं ₹594 करें।क्योंकि कोरोना पूर्व यही दरें थीं।■ मदिरा की मॉडल शॉप को दुग्ध की मॉडल साथ में बदल दीजिए। जब भारत को शराब की मंडी बना देंगे तब नारी बलात्कार हिंसा एक्सीडेंट विकलांगता शराब पीने से होने वाली मौत कैसे रुकेगी?कौन रोकेगा? इसलिए'जहरालयों"को बंद कर दीजिये। भारत बुद्ध विवेकानन्द सावित्रीबाई गांधी 65 करोड़ स्त्रियों का देश है।■ भूमिहीन वृद्ध,60 वर्ष, को ₹1500/माह पेंशन दें।
■ पत्रकार वकील को(65वर्ष या पूर्व में मृत्यु पर पत्नी को माइनर बच्चों को) प्रतिमाह उतना ही पेंशन जितना सांसद विधायकों को दी जाती है।
"पैसा कहां से आएगा"
ट्रस्ट' रिलिजियस ट्रस्ट' पॉलीटिकल पार्टीज की संपत्ति एवं संसाधन' छीन ली जाए क्योंकि यह चोरी एवं चंदे का है। सांसद विधायकों की निधियां बंद कर दी जाए क्यों किसका लूट' मिसयूज' हुआ है। पूंजीपतियों दवा निर्माता कंपनियों की पूंजी, जो कोरोना काल मे बड़ी है, छीन ली जाए क्योंकि यह लूटी गयी है।
'मुझे संविधान चाहिए न अधिक न कम'
प्रति:-- सम्माननीय अध्यक्ष लोकसभा उपराष्ट्रपति
सम्माननीय प्रधानमंत्री गृह मंत्री रक्षा मंत्री वित्त मंत्री रेल मंत्री कानून मंत्री
संपूर्णानंद मल्ल
सत्यपथ ps शाहपुर गोरखपुर 9415418263 snm.190907@yahoo.co.in
0 टिप्पणियाँ