जनसूचना मांगने पर कसया थाना क्षेत्र केआवेदक पर जनसूचना वापस कराने के लिए दबाव बनाने और घुड़की -धमकी देने के मामला क़ो लेकर आवेदक ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है l मिली जानकारी व आवेदक द्वारा थाने में दिए गये तहरीर के अनुसार जनसूचना आवेदक कमलेश सिंह पुत्र जिऊत सिंह निवासी ग्राम धुरिया, थाना कसया, जनपद कुशीनगर ने आरोप लगाया है कि ग्राम सभा धुरिया मेंहुए विकास कार्यों की जन सूचना 04अगस्त 2023 क़ो वीडीओ कसया से मांगी थी,लेकिन जनसूचना न मिलने पर सम्बंधित अधिकारी क़ो सूचना के लिए अपील किया है l उक्त मामले क़ो लेकर 23नवंबर गुरुवार क़ो रात्रि में विजय बहादुर उर्फ़ मार्कण्डेय राय पुत्र चन्द्रिका राय अपने सहयोगी वकील यादव पुत्र भभूति यादव के साथ बकरी फार्म पर पहुंच कर जन सूचना वापस लेने का जबरजस्ती दबाव बनाने व गाली -गलौज करने तथा हत्या की घुड़की धमकी दिया है l जनसुचना आवेदक कमलेश सिंह ने मामले क़ो लेकर थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने व कार्यवाही की मांग किया है l
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ