सीतापुर, सकरन,गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमित अवस्थी ने बच्चों को कलम,पेंसिल आदि सामग्री वितरण की

जनपद सीतापुर ब्लाक सकरन ग्राम सभा नसीरपुर गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमित अवस्थी ने बच्चों को कलम पेंसिल कट्टर रबर जरूर बंद बच्चों को वितरण किया अमित अवस्थी ने कहा मुझे कोई राजनीतिक ना समझे यह काम हम दशन साल से कर रहे हैं हमें दोस्ती ने कहा पूरे देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंl
 मैं बच्चों को पेंसिल और पेन इसीलिए पकड़ रहा हूं बच्चे अच्छी शिक्षा पर्याप्त करें और पढ़ें देश में बच्चे ही देश को आगे बढ़ते हैं हम हर वर्ष देश की आजादी की गणतंत्र दिवस को त्यौहार की तरह मानते हैं हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है हमारे भारत में गंगा जमुनी तहजीब और भाई चारा अभी भी कायम है तमाम मित्र भी अमित अवस्थी के साथ रहे राजकुमार मिश्रा राहुल वर्मा मंजूर अहमद तसव्वर अली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ