संवाददाता आलोक तिवारी
मथुरा। आप पार्टी के पूर्व मथुरा जिलाध्यक्ष ने कॉलेज में झाड़ू चलाते हुए कॉलेज को अखाड़ा बना दिया है जिस प्रकार आप पार्टी दिल्ली में जणनता के साथ खेल खेला गया और अपनी सत्ता गवानी पड़ी थी उसी प्रकार का खेल मथुरा के एक नामी एडेड डिग्री कॉलेज में मथुरा आप पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा खेला जा रहा है
आप पार्टी मथुरा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ ललित मोहन शर्मा वर्तमान में शहर के नामी एडेड कॉलेज में कुछ वर्ष पूर्व आयोग से चयनित होकर बी एस ए कॉलेज मथुरा में प्राचार्य पद पर नियुक्ति हुए।
चूंकि आप पार्टी में रहने के कारण उनकी सोच में अंतर नहीं था वह कुछ समय तक कॉलेज की दिशा ओर दशा के विकास का दिखावा विकास करने के नाम पर किया गया। जब कॉलेज की प्रबंध समिति को पता चला कि कॉलेज फंड में वित्तीय अनियमितता की जा रही हैं विकास के नाम पर धन का दुरुप्रयोग किया जा रहा है तो समिति के खाते से धनराशि निकलने पर रोक लगा दी। समिति के पदाधिकारी ने बताया कि कॉलेज फंड में दुरुप्रयोग जानकारी मिली थी जिस कारण प्राचार्य द्वारा फंड से धनराशि निकलने पर रोक लगाई गई है। कॉलेज का अंदरूनी मामला होने के कारण कितने रुपयों की वित्तीय अनियमितता है इसका खुलासा नहीं किया ।
0 टिप्पणियाँ