(शाश्वत तिवारी)लखनऊ: सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के अध्यक्ष साधु तिवारी ने कड़े शब्दों में सरकार से मांग की है इन गरीब असहाय श्रमिक मजदूर भाई बहनों को बेघर करने वाले फैक्ट्री व संस्थान के मालिकों के साथ-साथ इनके मकान मालिकों जिन्होंने इनको इस भीषण विपत्ति काल में घर से बेघर कर दिया,
उन्हें उनके रिहाईसी ठिकानों से निकाल दिया, ऐसे लोगों को चिन्हित कर, उन पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
पिछले कई दिनों से प्रदेश में बढ़ रही लगातार भीषण गर्मी को देखते सभी हाईवे मार्गों पर चल रहे श्रमिक भाई-बहनों व उनके परिवार जो लगातार पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं,
उनको तत्काल प्रदेश सरकार हर 10 किलोमीटर पर शुद्ध पानी का टैंकर खड़ा करने का काम करें, जिससे इस भीषण गर्मी व लु (गर्म हवा) से उन्हें बचाया जा सके और बड़ी जनहानि होने से रोकी जा सके स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन के पदाधिकारी व सदस्यगण बड़ी संख्या में पहले लाकडाउन से लेकर अब तक लगातार इस लाकडाउन से मुख्य रूप से प्रभावित गरीब जनमानस कि दिन-रात सेवा कर रहे हैं।
फाउंडेशन लगातार अपने सदस्यों के माध्यम से इन गरीब लोगों को कच्चा खाना, जिसमें दाल,चावल आटा व सब्जी, नमक, तेल आदि उपलब्ध करा रहा है।
उसी के साथ फाउंडेशन पके हुए खाने का पैकेट, पानी की बोतल, बिस्किट व फलों का भी वितरण लगातार कर रहा है। यह जानकारी सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष साधु तिवारी ने एक खास बातचीत में दी।
0 टिप्पणियाँ