लॉकडाउन की वजह से ईद को बहुत ही सादगी ओर खरीद व फरोख्त न करने और उन्ही पैसों से गरीबो की मदद करने की अपील की है।
अदनान कलीम ने कहा कि मुल्क में कोरोना वबा से जो हालात है वो हम सबकी निगाहों से पोशीदा नही है।
आलमी पैमाने पर ये बीमारी अपना असर दिखाए हुए है। तमाम हुकूमते परेशान है कि अभी तक इसका कोई इलाज सामने नही आ पाया है।
बहुत से लोग इससे मुतास्सिर है लॉकडाउन की वजह से कारोबार बंद है। मजदूरों की मज़दूरिया बन्द है बाजार बंद है सब कुछ बन्द है।
अभी तक जो हमने कुर्बानियां दी है उनमे पाँच वक्ता नमाज़ के अलावा जुमा की नमाज़ की कुर्बानियां दी है। इसलिए मेरी आप सभी से अपील है कि आप इस साल ईद अपने पुराने कपड़ो में ही मनाए।
किसी किस्म की खरीद व फरोख्त हरगिज न करे। आप अपने घर के बच्चों को दोसरे अफ़राद के दिल मे ये बात बिठा दिजीये कि हमको अपने नए कपड़ो नए जूतों ओर दीगर मसररतो की कुर्बानिया देकर अपने गरीब भाईयो की मदद करना है।
अपने पास पड़ोस में जितने भी गरीब भाई है उनके लिए ईद का सामान फ़राहम करना है।
ओर ये ईद हुकूमत की जानिब से लॉकडाउन की गाइडलाइंस पर अमल करते हुए बहुत ही सादगी के साथ मनाना है।
0 टिप्पणियाँ