मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी कार्यालय पर मुजफ्फरनगर बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा एक ज्ञापन दिया । जिसमें उन्होंने जिम खोलने हेतु मांग की है ।
उन्होंने बताया कि भारतीय युवाओं को जिम चाहिए, शराब नहीं ।वही देशव्यापी लॉकडाउन व्यवस्था के अंतर्गत समस्त दिनचर्या उद्योग धंधे ,व्यापार, सहूलियत के आधार पर खोले जा रहे हैं ।
जिसमें नगर के मुख्य बाजार, मेडिकल स्टोर ,किराना स्टोर, इलेक्ट्रिकल्स ,प्लंबिंग स्टोर, आदि जनहित में खोले जा रहे हैं। जिसमें आम जनमानस में उत्साह का संचार हुआ है।
तथा जीवन यापन हेतु कुछ आशा जगी है।
मगर वही अभी तक के निर्गत आदेशों में नगर में संचालित जिम मालिकों के लिए कोई सहूलियत अभी तक प्राप्त न होने के कारण संचालित जिम पूर्णतया बंद है।
जिसके कारण इस व्यवसाय से जुड़े स्टाफ ट्रेनर आदि के लिए, जीवन यापन करने का साधन समाप्त हो गया है।
और वही जनपद में संचालित अधिकतर जिम किराए पर, तथा बैंक से लोन लेकर लगाए गए हैं।
जिनका प्रतिमाह बिजली का बिल भी देना पड़ता है। उक्त कारणों से समस्त जिम संचालकों को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है।
मुजफ्फरनगर बॉडीबिल्डिंग एवं फिटनेस एसोसिएशन ने कहा की जिम संचालकों को भी जिम में प्रत्येक बेंच के सदस्यों की संख्या निर्धारित करते हुए, जिम खोले जाने की अनुमति प्रदान करें।
बाइट= अरशद (जिम संचालक मुज़फ्फरनगर)
1 टिप्पणियाँ
Gym Sharaab se jyada zaroori h
जवाब देंहटाएं