लखनऊ 3 अगस्त। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद के समक्ष एड़वोकेट श्रीमती रत्ना पाण्डेय की प्रेरणा से दर्जनों अधिवक्तागणों ने बद्रीनारायण पाण्डेय के साथ श्री अखिलेश पाण्डेय, आदर्श श्रीवास्तव, योगेश गुप्ता, निरंजन यादव, प्रीति पाण्डेय, आशुतोष सिंह आदि प्रमुख अधिवक्ता बन्धुओं ने किसान मसीहा चौ0 चरण सिंह की नीतियों तथा चौ0 अजित सिंह द्वारा किये गये राष्ट्रहित के कार्यो से प्रेरित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, आई0टी0 सेल के प्रदेश संयोजक ऐश्वर्य राज सिंह, छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह चौहान, किरन सिंह, रमावती तिवारी, महानगर अध्यक्ष चन्द्रकांत अवस्थी, इकराम सिंह, शशांक श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे। इसी अवसर पर अजय सिंह चौहान को छात्रसभा के प्रदेश सचिव के पद के दायित्वों के निर्वहन की जिम्मेंदारी सौंपी गयी।
(सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी)
प्रदेश प्रवक्ता
0 टिप्पणियाँ