स्व.ताराचन्द्र माहेश्वरी के जन्मजंयती के अवसर पर श्री गांधी विद्यालय इण्टर कालेज में सर्वोत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया


सिधौली, स्व.ताराचन्द्र माहेश्वरी के जन्मजंयती के अवसर पर श्री गांधी विद्यालय इण्टर कालेज में सर्वोत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।मुख्य अतिथि सुरेश राही- कारागार राज्यमंत्री ने बच्चों को बताया कि गुरूओं को प्रणाम करोऔर उनका आदर सम्मान करो क्योंकि बिना गुरु के कोई भी उन्नति नहीं कर सकता है ।हमारे पूज्य पिता राहीजी अपने दोनों गुरूओं-ताराचन्द्र माहेश्वरी और हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्तियां सीतापुर में स्थापित की ।।आज हम भी उनके आशीर्वाद से ही मंत्री हैं।।


इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एम एल सी-पवन सिंह चौहान, विधायक मनीष रावत,विसवांके पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव ने बच्चों को मन लगाकर अपनी पढ़ाई कर उन्नति करनेका आशीर्वाद दिया ।

इस अवसर पर डॉ के के जैन सचिव सहित समस्त पदाधिकारियों, कालेज स्टाफ, सिंधौली के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

आल्हा गायन, विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की सभी ने हर्षध्वनि से स्वागत किया ।

श्री राहीऔर विधायक मनीष सहित कमेटी के पदाधिकारियों ने स्व. ताराचंद्र माहेश्वरी की मूर्ति और समाधिस्थल पर फूल माला अर्पित कर नमन किया ।अन्त में कालेज के प्रधानाचार्य डॉ के के शुक्ल ने मंत्री जी, सभी आगंतुकों और विधायक मनीष रावत को बहुत बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त किया ।



महावीर माहेश्वरी सुशील माहेश्वरी अनिल मिश्र मन्नू लाल तिवारी ललित मिश्र रघुवर दयाल शुक्ला ओपी दीक्षित योगेंद्र सिंह ओम प्रकाश मिश्रा रामपाल भार्गव उद्देश्य निगम चित्र केश यादव कमल गुप्ता मनीष पांडे राहुल मिश्रा आलोक जायसवाल  पुष्कर गुप्ता राकेश कुमार पांडे सहित नगर के संभ्रांत नागरिक गण उपस्थित थे

रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी की रिपोर्ट









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ