सीतापुर ब्लाक सकरन ग्राम सभा नसीरपुर अनूपुर अमित अवस्थी ने खूब जमकर बरसे कहा

 


जनपद सीतापुर ब्लाक सकरन ग्राम सभा नसीरपुर अनूपुर अमित अवस्थी ने खूब जमकर बरसे कहा ब्लाक सकरन में सबसे पिछड़े ग्राम सभा नसीरपुर है जहां पर विकास नहीं होता 15 वर्षों से नए नए चेहरे आते हैं जनता उन्हें चुन लेती है जनता के संग वह छल कपट कर कर भाग जाते हैं कोई प्रत्याशी विश्वा से आता है कोई सीतापुर से जनता चाहती है हमें गांव में रहने वाला मिले जो हमारे गांव की समस्या सुने पिछले 15 वर्षों से ग्राम सभा में वही उलट पलट के काम हो रहे और जनता पर अत्याचार हो रहे अवस्थी ने कहा भले हम चुनाव हार गए लेकिन हमने जनता पर कोई अत्याचार नहीं किया गांव कुतुबपुर में बरसात के चलते गांव में पानी भर जाता है तथा वह मोहल्ला दलितों का है वहां पर ग्राम प्रधान देखने नहीं जाते कुछ विरोधी जनता को मारते पीटते हैं प्रधान जी ताला मार कर सीतापुर भाग जाते जो चूहा दे ग्राम सभा में किए गए थे उन वादों पर खरे नहीं उतरे जनता को उधर इधर की बातों में बता कर चुनाव जीत लिया अमित अवस्थी ने कहा मैं गलती विधायक जी की नहीं देता मैं गलती सांसद जी की नहीं देता मैं गलती ब्लाक प्रमुख कि नहीं देता जब ग्राम सभा का प्रधान ही निकम्मा हो चोर हो तो जनता दुखी तो ही रहेगी अवस्थी ने कहा हमारे काम ही उलट पलट के कराए जाते हैं गांव वालों को सरगी पूर्व प्रधान रामरक्षा जी की याद आ रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ