वक्फ न0 19 दरगाह शरीफ बहराइच प्रबंध समिति के अध्यक्ष पर प्रेस वार्ता कर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामन्त्री डा मो दानिश ने लगाए भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप

 


वक्फ न0 19 दरगाह शरीफ बहराइच  प्रबंध समिति के अध्यक्ष पर प्रेस वार्ता कर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामन्त्री डा मो दानिश ने लगाए भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप

बहराइच जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामन्त्री डा मोहम्मद दानिश ने योगी सरकार के ईमानदार दौर में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार;लूट खसोट;भूमि व निर्माण घोटाले की शिकायत मुख्यमंत्री से की हैl

इसी मामले को लेकर आज डा मो दानिश ने  प्रेस वार्ता कर कई खुलासे किएl

अध्यक्ष के पास आय से अधिक सम्पत्ति है इसकी जाँच कराने की मांगl 

बताया कि सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन से है साठगांठl इसलिए है भ्रष्टाचार का बोलबालाl

 एक खास ठेकेदार व कमेटी के मेम्बर को काम के नाम पर दिये गए नियम विरुद्ध ढंग से लाखों रुपएl

 बताया कि अध्यक्ष सीए एन आर सी को लेकर बहराइच में हुएं प्रदर्शन के चार्ज शीटेड मुल्जिम व कई अन्य मुकदमे भी दर्ज हैl

 प्रबंध समिति के अध्यक्ष को पद मुक्त कर निष्पक्ष जाँच कराकर कार्यवाही किए जाने कि माँग कि है |

इसरार अली की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ