शांतिकुंज हरिद्वार से गायत्री परिवार द्वारा निकली ज्योति कलश यात्रा का अहिरौली राजा में हुआ भव्य स्वागत

शांतिकुंज हरिद्वार से गायत्री परिवार द्वारा धर्म के प्रचार प्रसार के लिए निकाली गई ज्योति कलश यात्रा  कई जनपदों का भ्रमण करते हुए  बीते बुद्धवार को गायत्री परिवार के जिला संयोजक डॉ दयाशंकर त्रिपाठी(पूर्व प्रधानाचार्य)बुद्धा पोस्ट ग्रेजुएट  कालेज कुशीनगर के नेतृत्व में जनपद के कई बाजारों और ग्रामसभाओं का भ्रमण करते हुए अहिरौली राजा के शिव मंदिर प्रांगण में पहुँची।जहाँ भारी संख्या में महिला और पुरूष श्रद्धालुओं ने ज्योति कलश का पूजन अर्चन किया।
 तथा गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा शांतिकुंज से ज्योति कलश यात्रा में आये अथितियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।यहाँ पर गायत्री परिवार के परिजनों व द्वारा इस यात्रा में साथ चल रहे परिजनों के लिये जलपान व भोजन की ब्यवस्था भी किया गया। यहाँ से यह धार्मिक यात्रा कसया,फाजिलनगर होते हुए बिहार राज्य सहित अन्य राज्यों में जाएगी।
शांतिकुंज हरिद्वार से गायत्री परिवार द्वारा निकली ज्योति कलश यात्रा का अहिरौली राजा में हुआ भव्य स्वागत
इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन डॉ  नित्यानंद श्रीवास्तव, राजमंगल वर्मा,सुरेश शास्त्री,रामशंकर सिंह, राजाराम गुप्ता, तेजप्रताप सिंह, उदयभान सिंह, स्वामीनाथ चौधरी, गौरी शंकर चौधरी, रामयश प्रजापति, रामदेव गोंड, ब्रिजनारायन गोंड, अशोक पटेल, अनन्त गोंड़,दुर्गेश जायसवाल सहित अनेक महिला व पुरूष उपस्थित रहे।

 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ