स्वदेशी मेले में आकर्षक का केंद्र बना, गाय के गोबर से बने उत्पाद

मेले में स्वदेशी गोविज्ञान अनुसंधान केन्द्र (ट्रस्ट) के संस्थापक अध्यक्ष मदन पाल सिंह अर्कवंशी अपने उत्पादों को दिखाते हुए




सीतापुर के राजकीय कालेज मैदान में स्वदेशी मेले में स्वदेशी उत्पाद में का आयोजन किया। मेला का उद्घाटन राज्यमंत्री सुरेश राही व जिलाधिकारी अभिषेक आनंद  द्वारा फीता काट कर किया गया। मेले में नेडा विभाग, पुलिस विभाग, डैंण्डलूम, उधान विभाग, कौशल विकास मिशन विभाग, रेशम विभाग, डूबा विभाग, कृषि विभाग, आरसेटी इण्डिया बैंक, खादी ग्रामोद्योग विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उधोग विभाग आदि विभाग द्वारा विभिन्न स्टाल लगायें गये हैं। 
मेला उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी, राज्य मंत्री सुरेश राही, राकेश राठौर, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, नेहा अवस्थी द्वारा स्टालों का निरीक्षण किया गया। 
 मेले में स्वदेशी गोविज्ञान अनुसंधान द्वारा लगायें गये स्टाल में स्वदेशी गाय के गोवर से बनी लक्ष्मी गणेश, श्री यंत्र, लक्ष्मी चरण, दीपक, चाभी के छल्ले, ऊं, श्री, स्वास्तिक, धूप बत्ती स्टैंड, मोबाइल स्टैंड, आदि विभिन्न उत्पाद आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, 

स्वदेशी गोविज्ञान अनुसंधान केन्द्र (ट्रस्ट) के संस्थापक अध्यक्ष मदन पाल सिंह अर्कवंशी के अनुसार, आजकल लोग स्वदेशी गायों को अनुपयोगी मानकर सड़कों पर छोड़ देते हैं। जबकि स्वदेशी गौमाता हमारी अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, धर्म, मोक्ष और संस्कृति की मूल आधार हैं। प्रशिक्षार्थियों को गोवर व गोमूत्र से बनाये जा रहे उत्पाद का प्रशिक्षण के साथ ही स्वदेशी गौमाता के धार्मिक व वैज्ञानिक महत्व की भी जानकारी दी जाती है जिस से लोगों में गौमाता के प्रति भावनात्मक रूप से भी जुड़ाव पैदा होगा। ऐसा हुआ तो संस्थान की स्थापना करना सफल हो जायेगा।

संस्थान का मुख्य उद्देश्य गांवों में गौ आधारित रोजगार उत्पन्न करना है। इससे लोग निराश्रित गौवंश का संरक्षण करेंगे। साथ ही ये उत्पाद पर्यावरण के अनुकूल होने के कारण प्राकृतिक संतुलन में भी मदद करेंगे। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में पुनः ग्रामोद्योग स्थापित होने की उम्मीद है।

मेला उद्घाटन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, राज्य मंत्री राकेश राठौर, मिश्रिख सांसद अशोक रावत, मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, सीतापुर नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ