मुजफ्फरनगर।
बहुजन समाज के महानायक मान्यवर कांशीराम जी के 19वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को अर्णव बैंक्वेट हॉल, भोपा पुल के नीचे सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समाजसेवी और युवा वर्ग मौजूद रहे। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न सिंह ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को गुरु मंत्र देते हुए एकता पर जोर दिया
जिला अध्यक्ष दिनेश बावरा ने कहा कि अब समय है बहुजन समाज को शिक्षा, रोजगार और सत्ता में बराबरी का हक दिलाने का।इस दौरान वक्ताओं ने कांशीराम जी के विचारों पर चलने और बहुजन समाज की सामाजिक, शैक्षणिक व राजनीतिक मजबूती का संकल्प लिया।
मुजफ्फरनगर में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बहुजन समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। यह सम्मेलन महानायक मान्यवर कांशीराम जी के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर उनके मिशन और विचारों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश बावरा ने की। उन्होंने कहा कि कांशीराम जी ने बहुजन समाज को सत्ता की चाबी अपने हाथ में लेने का संदेश दिया था ताकि समाज को बराबरी का अधिकार मिल सके। उन्होंने कहा कि आज भी बहुजन समाज को शिक्षा, रोजगार और शासन के क्षेत्र में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है, इसलिए आवश्यक है कि समाज अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि बहुजन समाज के महापुरुष — महात्मा ज्योतिबा फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम जी के संघर्षों ने हमें संविधान में समानता का अधिकार दिलाया, लेकिन आज भी सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर वह बराबरी पूरी तरह स्थापित नहीं हो पाई है।
संकल्प पत्र के माध्यम से यह माँग की गई कि बहुजन समाज के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में विशेष अवसर दिए जाएँ। सरकारी व निजी दोनों क्षेत्रों में आरक्षण व्यवस्था का कड़ाई से पालन हो।सामाजिक अन्याय और धार्मिक भेदभाव पर तुरंत रोक लगाई जाए।
सम्मेलन में युवाओं ने बहुजन मिशन को गाँव-गाँव और वार्ड-वार्ड तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
अंत में जिला अध्यक्ष दिनेश बावरा ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि बहुजन समाज की असली ताकत संगठन और एकता है। अगर हम संगठित हैं, तो कोई भी शक्ति हमारे अधिकारों को रोक नहीं सकती।
सम्मेलन में आजाद समाज पार्टी(कांशीराम )की विचारधारा से प्रभावित होकर सैकड़ो लोगों ने सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को मजबूत करने का लिया संकल्प।
कार्यक्रम का समापन “जय भीम – जय कांशीराम” के नारों और एकजुटता के उत्साह के साथ हुआ।
0 टिप्पणियाँ