उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर पूर्व विधानसभा प्रभारी सेवता और युवा नेता अमित अवस्थी ने ओमप्रकाश राजभर भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण पर जमकर बोले कहां किसी ब्राम्हण और ठाकुर के साथ कोई अत्याचार होता है तो क्यों नहीं बोलते यह नेता अवस्थी ने कहां की यह सिर्फ ब्राह्मण ठाकुर के फूटी आंखों से नहीं देखना चाहते।
किसी दलित पर अत्याचार होता है तो मीडिया के सामने यह लोग बहुत लंबी-लंबी भाषण मारते हैं उनकी हमदर्दी के लिए नहीं पानी ऐसी गाड़ी के लिए अपने परिवार के लिए अपने रिश्तेदारों के लिए इन दोनों की पार्टियां पैसे लेकर टिकट देती हैं।
अवस्थी ने यहां तक कहा इनको दलितों के संग कोई हमदर्दी नहीं है केवल ड्रामा करते हैं आरक्षण का फायदा पूरा-पूरा उठाते हैं फिर भी कहते हैं हमें आरक्षण चाहिए अमित अवस्थी ने यहां तक कहा इन लोगों को कितना आरक्षण चाहिए ।
मुझे कोई दलितों से नफरत नहीं मैं एक बार नहीं हजार बार दलितों के वहां खाना खा लूंगा लेकिन फोटो नहीं खिंचवा के लिए नहीं मैं हमेशा दलितों का सम्मान करता हूं मैं ओमप्रकाश राजभर चंद्रशेखर रावण की तरह नहीं अपनी कुर्सी के लिए अपने लोगों को परेशान करूं यह लोग खुद नहीं चाहते की कोई दलित आगे बढ़े
0 टिप्पणियाँ