ATM लूट की घटना का खुलासा,तीन बदमाश गिरफ्तार 11.30 लाख रुपए बरामद


ATM लूट की घटना का खुलासा,तीन बदमाश गिरफ्तार 11.30 लाख रुपए बरामद 

एटा - 2 नवंबर की रात शहर के जीटी रोड स्थित एक एटीएम से 2600000  रुपए की लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। 1100000 रुपए बरामद करते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह के अन्य सदस्य अभी फरार हैं ।

 


अभियुक्तगण द्वारा बरामद रुपयों के सम्बन्ध में बताया गया कि यह रुपये जो बरामद हुये है एटीएम चोरी की घटना के ही है। अन्य रुपयों के सम्बन्ध में बताया गया कि बाकी हमारे हिस्से में आये रुपये हमारे घर पर रखे हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्त मानपाल के घर से 5 लाख 90 हजार रुपये के साथ दो गैस सिलेन्डर और गैस कटर बरामद हुआ।  अन्य रुपयों के सम्बन्ध में पूछने पर उसने बताया कि बाकी रुपये उसने बैंक में जमा कर दिये है । तथा अभियुक्त वीरेश के घर से 88000 रुपये तथा अभियुक्त देवेन्द्र के घर से 93000 रुपये बरामद हुये । अन्य रुपयों के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि उसने यह रुपये अपनी पत्नी विनीता को दिये थे जो कि घर पर नहीं थी। प्रकाश में आए अभियुक्त शहजाद की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे  हैं।


पुलिस उप महानिरीक्षक अलीगढ परीक्षेत्र अलीगढ दीपक कुमार द्वारा उक्त घटना का सफल करने वाली टीमों का उत्साह वर्धन हेतु 50000 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। इसमें उन्होंने बताया कि

अभियुक्त गण शराब पीने तथा महंगे मोबाइल रखने तथा महंगे कपड़े पहनने के शौकीन हैं। जोकि अपने शौक मोज पूरे करने के लिये आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है ।अभियुक्तों (देवेन्द्र, वीरेश तथा मानपाल) का एक संगठित गिरोह है जोकि आसपास के क्षेत्रों में गाडी से रेकी करते थे तथा भोले-भाले लोगों से एटीएम बदलकर उनके साथ धोखाधड़ी कर अपराध करते थे।उपरोक्त घटना से पूर्व तीनों अभियुक्त चोरी के मामले में मुरैना जेल में बंद थे जहां उनकी मुलाकात शहजाद से हुई जोकि एटीएम काटने में माहिर था 4. शहजाद के संपर्क में आने के बाद तीनों अभियुक्तों ने 

दलबर सिंह की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ