कुशीनगर: Sale Tax की टीम ने कसया में मोबाइल की दुकान की जांच की

 


ब्यापारियों में मचा हड़कम्प पांच दिनों से कसया सहित जनपद की लगभग सभी छोटी बड़ी दुकानें बंद   

शनिवार को कसया उत्तर प्रदेश सेल टैक्स विभाग की तरफ से जारी निर्देशों के अनुसार, सेल टैक्स की टीम ने कसया नगर के गाँधी चौक स्थित एक मोबाइल की दुकान पर छापेमारी कर जांच की.रात भर जांच चलती रही. 


टीम में शामिल बिभाग के डिप्टी कमिश्नर राजेश कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर रविंद्र कुमार शुक्ल, डा सुनील कुमार, राज्य कर अधिकारी बालक राम ओझा, भरत चंद गुप्ता, रमेश चंद, दिलीप कुमार और अन्य अधिकारियों ने मोबाइल सिटी दुकान में खरीद, बिक्री, टैक्स और स्टॉक के बारे में व्यापक जांच की. असिस्टेंट कमिश्नर रवीन्द्र कुमार शुक्ल ने कहा कि जो दुकानदार सही है और जिनका स्टाक मेंटेन है, वे खुद को बेखौफ होकर खोले. डरने की कोई जरूरत नहीं है.जिन लोगों का खाना नहीं मेंटेन है, वे अपना खाना मेंटेन करें.

 विभाग ने सभी ब्यापारी बंधुओं को बार-बार प्रशिक्षण दिया है. इस जांच से डरने की जरूरत नहीं है.क्योंकि उच्चाधिकारियों से मिलने वाली सूची केवल उसी दुकानदार के स्टॉक की जांच करती हैअन्य दुकानदार को इससे कोई परेशानी नहीं होगी.     
        
दूसरी तरफ, आम जनता का कहना है कि विभाग ने जांच को गलत समय पर शुरू किया है.क्योंकि लगन अभी चल रहा है.लेकिन विभाग की इस कार्रवाई के कारण दुकानों के बंद होने से जरूरी सामान भी नहीं खरीदा जा सकता है. 

  

 दिनेश कुमार जायसवाल की रिपोर्ट।।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ