ग्राम पंचायतों में ग्राम पेयजल योजना के अंतर्गत हुई भर्ती के विरोध में सौंपा ज्ञापन

 


सीतापुर / बिसवाँ,,,,, ब्लाक सकरन के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम पेयजल ( जल जीवन मिशन ) एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से टेक्निकल स्टाफ की भर्ती के सम्बंध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी सकरन को श्री सुशील राज ब्लाक अध्यक्ष किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में सौंपा गया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में बिना खुली बैठक किये मनमानी करते हुए अधिकांश ग्राम प्रधानों व सचिवों ने नियमावली का उल्लंघन कर अपने चहेतों का चयन किया है, जोकि न्याय संगत नहीं है। समाजवादी छात्र सभा के निवर्तमान जिला कोषाध्यक्ष शुभम रस्तोगी ने कहा कि इस भर्ती में यह नियम है कि सम्बंधित ग्राम पंचायतों में प्रधान व सचिव प्रचार-प्रसार करने के साथ ही सार्वजानिक स्थान पर खुली बैठक का आयोजन कर योग्य व इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन जमा करायेंगे,  फिर सम्बंधित ट्रेड में आई टी आई प्रशिक्षित अथवा योग्य व्यक्तियों का चयन करें। श्री रस्तोगी ने कहा कि तीन दिनों के अन्दर इस भर्ती प्रकिया को तत्काल रद्द कर नए सिरे से भर्ती में इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त करके नयी सूची तैयार की जाए अन्यथा की स्थिति में हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में आदित्य तिवारी, प्रमोद वर्मा,सुधीर कुमार सिंह,मुर्तजा अली अंसारी, जुबेर अली अंसारी, रोहित कुमार, विजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ