युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों के घेरे में

 




युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों के घेरे में

एटा । जनपद एटा के थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव नगला किशन सिंह में शनिवार की सुबह एक युवक खून से लथपथ पड़ा मिला। उसके सिर में गोली लगी थी। परिजन घायल युवक को पीएससी लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

जनपद के थाना अवागढ़ क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की सुबह करीब आठ बजे एक युवक की सिर में गोली लगने से खेत में ही मौत हो गई। परिजन हत्या की बात कह रहे हैं, जबकि पुलिस आत्महत्या मानकर चल रही है। पुलिस फॉरेंसिक व अन्य एक्सपर्ट की मदद से घटना की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।व नगला किशन सिंह निवासी सिंटू सिंह (25) के सिर में गोली लगने से मौत हुई है। भाई पिंटू सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब सात बजे मैनपुरी से बाइक द्वारा सिंटू लौटा था, इसके बाद आठ बजे के करीब खेतों की ओर चला गया। यहां पर किसी ने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। 

पिंटू बताया कि नौ बजे के करीब विद्युत सप्लाई आई तब चचेरे भाई मानपाल सिंह खेतों में पानी लगाने गए तो खून से लथपथ घायलावस्था मेड़ के सहारे वह पड़ा मिला था। उस समय सांसें चल रही थीं, तब एंबुलेंस को बुलाकर सीएचसी लेकर गए, यहां मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि किसी ने भाई की गोली मारकर हत्या की है, अगर वह स्वयं आत्महत्या करता तो तमंचा और खोखा मौके पर पड़ा जरूर मिलता। लेकिन मौके पर कुछ भी नहीं मिला है। 

प्रभारी निरीक्षक फूलचंद्र ने बताया कि परिजन की ओर से कोई तहरीर किसी के खिलाफ नहीं दी है। हत्या की बात कही जा रही है लेकिन जिस दिशा में गोली लगी है, उससे आत्महत्या होना ही प्रतीत हो रहा है। पुलिस से पहले परिजन पहुंच गए थे ऐसे में आत्महत्या में उपयोग किया गया हथियार गायब करने की आशंका लग रही है। सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। 

एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि युवक के सिर में गोली लगने से मौत हुई है। फोरेंसिक और एक्सपर्ट टीमों के माध्यम से जांच कराई जा रही है। परिजन किसी भी तरह की रंजिश होने से इनकार कर रहे हैं। तहरीर दी जाती है तो मुकदमा दर्ज कर गंभीरता से जांच कराई जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।

         दलवीर सिंह की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ