एटा नकली जेवर दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के पुलिस लाइन के पीछे स्थित आवास में रहने वाली सावित्री देवी नामक महिला के आवास पर पहुंचकर नकली सोने की चेन बेचकर 130000 ठगी करने वाले गैंग के 1 महिला सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है
अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गत दिन सावित्री देवी पत्नी सत्यवीर सिंह निवासी पुलिस लाइन सरकारी आवास डीसी 98 ने थाना कोतवाली नगर में 28 नवंबर को समय दोपहर 12:30 पर सूचना दी कि एक महिला व दो पुरुष उसके घर आए और उन्होंने मुझे बताया कि उनके घर में दबा हुआ खजाना मिला है जिसमें सोने के आभूषण मुझे मिले हैं मुझे पैसों की बहुत जरूरत है इसलिए मैं इन आभूषणों को बेचना चाहता हूं उन्होंने मुझे 13 सोने की मालाएं दिखाई जिनको ₹130000 में खरीद ली बाद में जब मैंने इन मालाओं की जांच कराई तो पता चला कि सभी मालाएं सोने की नहीं बल्कि पीतल की है पुलिस ने वादिया के प्रार्थना पत्र पर अज्ञात ठगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश में जुट गई मुखबिर की सूचना पर इंद्रपुरी चौकी प्रभारी संजय सिंह गोदाम चौकी प्रभारी राकेश चौहान ने रेलवे स्टेशन के पास से ₹105000 सहित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया
अभियुक्त पुनाराम ने पुलिस को बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है जो जगह-जगह घूमकर भोली भाली महिलाओं को नकली आभूषण दिखाकर उन्हें लालच में फंसाते हैं और अच्छी खासी रकम में भेज देते हैं उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि इन घटनाओं को अंजाम राजस्थान के जनपद सिरोही निवासी पुनाराम अपने पुत्र ईश्वर तथा साली तथा साडू व उनके पुत्र कर्ण निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद के साथ मिलकर यह गैंग चलाते हैं
दलवीर सिंह की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ