देश मे कानून"संविधान"का शासन नहीं है आर्बिट्रेरी":डॉ. संपूर्णानंद मल्ल


देश मे कानून"संविधान"का शासन नहीं है आर्बिट्रेरी":डॉ. संपूर्णानंद मल्ल

"महामहिम राष्ट्रपति"   10 मई 2023                                     "महामहिम" मैंने विगत 2 वर्षों में दर्जनों पत्र एवं ज्ञापन भेजा किसी पत्र का कोई जवाब नहीं। लगता ही नहीं है यहां रिपब्लिकन डेमोक्रेसी है। पूरा सिस्टम आर्बिट्रेरी काम कर रहा है। 

बेरोजगारी"गरीबी विषमता महंगाई सांप्रदायिकत मिटाने की बात की'। मैंने कहा महंगाई क्राइम है इसे मिटाना जरूरी है लोग मर रहे हैं कुपोषित हो रहे हैं पानी में तरकारी बनाकर खा रहे हैं,जीएसटी 14% कर दीजिए।चावल आटा गेहूं दाल तेल नमक चीनी दवा हवा पानी पर जीएसटी समाप्त कर करिये क्योंकि जीवन पर जीएसटी क्यों? टोल टैक्स सरकारी डकैती है निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त करने एवं भारवाही ट्रकों पर ₹1 प्रति किमी प्रति TT लेने का सुझाव दिया ताकि महंगाई मर जाए। डीजल पेट्रोल क्रमशः 64 एवं ₹74 करें। टैक्स लगाकर लोगों की चमड़ी क्यों उधेड़ रहे हैं? 

देश मे  कानून"संविधान"का शासन नहीं है आर्बिट्रेरी" प्रधानमंत्री की सत्ता"काम कर रही है यदि" रूल आप ला" होता तो हत्या गैंगस्टर टाडा POSCO लगे बृजभूषण शरण पास्को लगने के उपरांत जेल होते।

महामहिम



देश में फैली गरीबी महंगाई और संप्रदायिकता के लिए मैं मानता हूं भारत के प्रधानमंत्री जिम्मेदार है। इस्तीफा दें या इन्हें हटाया जाए। चरित्र अनुशासन एवं मेधा के प्रतीक मनमोहन सिंह रतन जी टाटा अन्ना हजारे वेंकैया नायडू नीतीश कुमार नजमा हेपतुल्ला जस्टिस नागरत्ना धुलीपुड़ी पंडित जस्टिस एन वी रमन जैसे व्यक्तियों की मदद ली जाए 

मेकर ऑफ मॉडर्न इंडिया राजीव गांधी की शहादत दिवस 21 मई को जंतर-मंतर पर 1 दिन का उपवास रखूंगा 4:00 बजे महामहिम को संबोधित एक ज्ञापन"ज्ञापन अधिकारी को दूंगा।

कॉपी टू :-- हॉनरेबल एलजी दिल्ली रिस्पेक्टेड कमिश्नर पुलिस दिल्ली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ