मछली पकड़ने गए व्यक्ति की गला रेत कर हत्या


कुशीनगर।साखोपार कसया थाना क्षेत्र के अंतर्गतम मछली पकड़ने गए अधेड़ की सोते समय गला रेतकर बगल गांव के एक युवक ने मौत के घाट उतार दिया ।जब सुबह इसकी सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया।परिजन ने पुलिस को सूचना दिया जिसपर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।हत्या का कारण मछली पकड़ने के दौरान एक दिन पूर्व हुए विवाद का कारण बताया जा रहा है।

    मिली जानकारी के अनुसार साखोपार निवासी 50 वर्षीय  जयराम चौहान गुरुवार की रात गांव के चवर में मछली पकड़ने के लिए रोज की भान्ती खाना खाकर चला गया ।शुक्रवार की सुबह जब वह देर सुबह तक घर नहीं लौटा तो उसका भतीजा सूरज चौहान ढूढते हुए मौके पर पहुचा जहाँ देखा कि कंबल ओढ़े उसके चाचा सोए हैं जब वह कंबल हटाया तो देखा की उनका गला काटकर हत्या कर दी गयी थी।यह देख वह रोते और शोर मचाते हुए घर की तरफ भागा और घर वालों से इसकी जानकारी दी ।परिजन भी रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुँचे और मुकामी पुलिस को सूचना दी जिसपर मौके पर पहुंची कसया पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।सूचना पाकर मौके एसएसपी एपी सिंह ,सीओ पीयूष कांत रॉय भी घटनास्थल का दौरा किया व आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जानकारी जुटाई ।कुछ ही देर में पुलिस के निर्देश पर डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुँच गयी जिसने हत्यारोपी के घर मे घुस स्पष्ट कर दिया कि कातिल कौन है।घटना स्थल पर पहुँचने के बाद डॉग ने कंबल को सूंघने के बाद रास्ते मे हत्यारोपी के गिरे गमछे को सूंघा व घर मे घुसकर खून से सने कपड़े को सूंघ कर बरामद करा दिया।पुलिस ने हत्यारोपी के घर से दो महिलाओं को हिरासत में लिया व साथ ही घटना स्थल पर लगे पम्पिंग सेट के मालिक अर्जुन निवासी दुर्गवलिया को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लेते हुए थाने ले गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ