जलजनित बीमारियों से बचाव हेतु आयोजित हुई कार्यशाला


क्रासर:
---- ब्लाकप्रमुख प्रतिनिधि व खंड विकास अधिकारी ने हरि झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को किया रवाना
 कुशीनगर: हर घर जल, हर घर नल योजना के अंतर्गत गुरूवार को हाटा व्लाक परिसर में प्योर लाइफ सोसाइटी द्वारा कार्यशाला का आयोजन कर जलजनित बीमारियों से बचने व शुद्ध पेय जल का सेवन करने लिए जागरूक किया गया। वहीं जागरूकता वाहन को ब्लाकप्रमुख व एमएलसी प्रतिनिधि सुधीर राव व खंड विकास अधिकारी कृष्णा चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

जो विकास खंड के गांव में पहुंचकर लोगों को शुद्ध पेय जल के प्रति जागरूक करेंगे। प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कहा कि भाजपा सरकार जलजीवन मिशन के तहत सभी परिवारों को शुद्ध पेय जल पहुंचाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि नल के पास गंदा पानी मलमूत्र इकट्ठा न होने दें। इस दौरान संयुक्त बीडीओ कमलेश सिंह, सीडीपीओ प्रत्युष चंद्रा, पंचायत सचिव किशन राय, मनोज शुक्ल, रितेश सिंह, अखिलेश सोनकर,  मनोज शुक्ल,विश्वजीत सिंह,बृजेश राव, प्रधान विजय राय, इसरार अहमद, प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश चौहान आंगनवाड़ी कार्यकत्री , जलनिगम व संस्था के कर्मचारी मौजूद रहे।।                

            दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ