जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा सी.एच.सी. कप्तानगंज पर पहुंचकर जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की । सीएचसी कप्तानगंज पर मृतकों को देखा एवं मृतक के परिजनों से मिलकर संवाद भी किया। उन्होंने बताया कि अभी तक जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मृत्यु हुई है तथा एक घायल है एवं घायल व्यक्ति का समुचित उपचार कराया जा रहा है तथा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता शासन के निर्देश के क्रम में प्रदान की जा रही है । हमारा पूरा प्रयास है कि शोक संतप्त परिजनों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान की जाए ।
जिलाधिकारी ने आपदा से घायल हुए लोगों को उपचार कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों को सहायता जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी।
सीएचसी कप्तानगंज पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, उपजिलाधिकारी पडरौना, तहसीलदार पडरौना, तहसीलदार कप्तानगंज, एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ