सेवा में
"'महाप्रबंधक"
पू उ रे गोरखपुर
महोदय"
15 अगस्त एवं 15 सितंबर को दिए गए ज्ञापन के संदर्भ में आप ने क्या किया है? हम नहीं जानते।
टोटल रिवॉल्यूशन" के जनक "जेपी बाबू" की जयंती 11 अक्टूबर को है। इस अवसर पर आपको एक ज्ञापन और देना चाहता हूं
उक्त दोनों ज्ञापनों में जो मांगे रखी गई है उन्हीं मांगों के संदर्भ आपके कार्यालय के समक्ष 2:00 p.m पर एक सत्याग्रह करूंगा और 4:00 pm आपको ज्ञापन दूंगा
उक्त समय पर ज्ञापन लेने की कृपा।
प्रतिलिपि: श्रीमान जिला अधिकारी गोरखपुर
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर
श्रीमान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर
डॉ संपूर्णानंद मल्ल सत्यपथ ps शाहपुर गोरखपुर
9415418263 snm.190907@ yahoo.co.in
0 टिप्पणियाँ