अखण्ड सीताराम नाम संकीर्तन की गूंज श्री सिद्धेश्वर मंदिर पर


राधा कश्यप सुपुत्री श्री सुरेश कश्यप की मधुर मनमोहक आवाज में सीताराम संकीर्तन
*संकीर्तन में सभासद-श्रीमती सुनीता मिश्रा सहित महिलाओं की उपस्थिति
रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी स्थानीय व्यवस्थापक सीताराम नाम संकीर्तन
सिधौली सीतापुर।
श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली में 14वर्षीय अखण्ड सीताराम नाम संकीर्तन अनुष्ठान चल रहा है आज आठवें दिन श्री मती सुनीता मिश्रा सभासद सिद्धेश्वर नगर की टीम चल रही है
सायं 4बजे से कल सायं 4बजे आरती -प्रसाद वितरण के साथ विश्राम होगा।
कल शनिवार को चेयरमैन श्री गंगा राम राजपूत की संकीर्तन टीम है।
सीताराम नाम संकीर्तन अनुष्ठान के स्थानीय व्यवस्थापक -रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी ने बताया कि यह अनुष्ठान 14, वर्षों तक चलता रहेगा।24, घण्टे के लिए टीम संकीर्तन करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ