आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पार्टी चुनावी पिच मजबूत करने का काम कर रही हैं। महिलाओं और दलितों के बीच में पकड़ मजबूत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने इस महीने बूथ स्तर पर कार्य करने का रोड मैप तैयार कर लिया है। उक्त बाते
सोमवार को रविन्द्र नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहींl जिलाध्यक्ष श्री राय ने जिला पदाधिकारियों के साथ लंबी बैठक कर सभी मुद्दों पर चर्चा कर रणनीति बनाई तथा अक्टूबर माह में चलने वाले अभियान मेरी माटी मेरा देश,नारी शक्ति वंदन, अनुसूचित बस्ती में सघन सम्पर्क और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की प्रगति और तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा किया l जिलाध्यक्ष ने जिला पदाधिकारियों में कार्य विभाजन करते हुए कहा कि सभी लोग पूरी उर्जा के साथ पार्टी द्वारा तय कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अभी से जुट जाएं।इस अवसर पर जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय, सुदर्शन पाल, राणा प्रताप राव,जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, विजय कुमार शुक्ल, दिवाकर मणि त्रिपाठी, मनोज जायसवाल, रमेश सिंह, जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, रामगोपाल गुप्ता,अतुल श्रीवास्तव, बलिराम यादव, रामसागर कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, आई टी विभाग जिला संयोजक नमो नारायण मौर्य, पूर्व जिला महामंत्री मार्कण्डेय शाही और कन्हैया शर्मा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ