जिलामुख्यालय पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया गया शुभारंभ

कुशीनगर* 
 नेहरू युवा केंद्र कुशीनगर एवं यातायात कार्यालय के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ  जिलामुख्यालय यातायात कार्यालय रविन्द्र नगर में रवि निषाद क्रीड़ा अधिकारी तथा सत्या शर्मा यातायात निरीक्षक के द्वारा किया गया।यह अभियान दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी 2024 तक चलेगा। नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं युवा सदस्यों को यातायात के नियमों का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। 

प्रशिक्षण के पश्चात यातायात निरीक्षक एवम यातायात के सिपाही द्वारा युवाओं को सड़क पर तैनात कर यातायात के नियमों का प्रशिक्षण दिया गया तथा सड़क दुर्घटना से बचाव के उपाय बताए गए। इसके पश्चात जिला युवा अधिकारी एवम यातायात निरीक्षक एवम क्रीड़ा अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक को जैकेट एवम कैप वितरित कर सम्मानित किया । प्रशिक्षण के पश्चात जिला युवा अधिकारी द्वारा यातायात निरीक्षक एवम क्रीड़ा अधिकारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ