पत्रकार के हितों के लिए सदैव संघर्ष रहेगा जारी- जिलाध्यक्ष

पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई कसया की हुई बैठक,
सदस्यता अभियान पर दिया गया जोर* 
 *कसया, कुशीनगर।* 
पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई कसया की आवश्यक बैठक रविवार को ब्रिलिएंट सेंट्रल एकेडमी विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता सहित तमाम विन्दुओ पर चर्चा करते हुए आवश्यक रणनीति बनाई गई।
 पीपीए की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी संगठन को मजबूती के लिए सदस्यों में त्याग व सम्पर्ण का भाव होना जरूरी है। पत्रकार शोषित न हो इसके लिए आवश्यक है कि सभी लोग आपसी एकता को महत्व देते हुए संगठित रहे। तहसील अध्यक्ष कसया अजय त्रिपाठी ने सदस्यता पर जोर देते हुए निष्पक्ष व ईमानदार कलमकारों को संगठन में जोड़ने पर जोर दिया। महामंत्री गिरीशचंद्र पांडेय ने कहा कि अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ना जरूरी है।बैठक को कसया तहसील उपाध्यक्ष विरेश राय, वरिष्ठ पत्रकार मनीष यादव, अमित कुमार गोपी आदि ने सम्बोधित करते हुए पीपीए की स्थापना व उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए पत्रकार एकता पर बल दिया। बैठक के दौरान पीपीए संगठन के वरिष्ठ पत्रकार बैरिस्टर तिवारी के मृतक बेटा की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सभी पत्रकारों ने मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना किया। इस दौरान शैलेश कुमार सिंह, अनिल कुमार त्रिपाठी, राजकुमार पाण्डेय, पवन कुमार शर्मा, दिनेश जायसवाल, अयूब खां, हरिगोविंद राव, वीरेंद्र यादव, वैरिस्टर तिवारी, डीके पांडेय, अब्दुल मजिद, सतीश भारती, खुर्शीद आलम आदि मौजूद रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ