आज शहर के मुस्लिम समाज के लोगों ने जनपद के जिलाअधिकारी पुलिस अधीक्षक अपर जिलाअधिकारी से मिलकार उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदया जिलााधिकारी महोदया, पुलिस अधीक्षक महोदया सिद्धार्थनगर को सम्बोधित ज्ञापन और शिकायत पत्र के माध्यम से एक प्रतिनिधिमण्डल मिलकार जनपद के मस्जिद में पुलिस के जवानो द्वारा बिना शासन के आदेश के मस्जिद के माइक, हार्न ओर साउंड जबरन उतरवाने के संबंध में उक्त अधिकारियो से मिलकार अपनी आपत्ती दर्ज कराई गई,
मुस्लिम समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की एक तरफ कार्यवाही से मुस्लिम समाज में भय, आक्रोश का माहौल व्याप्त है
ज्ञापन और शिकायति पत्र के माध्यम से कहां गया कि जब दूसरे सम्प्रदाय के त्यौहारों, राजनीतिक कार्यक्रम व तमाम उत्सव में कई-कई घंटे कान फाड़ू डीजे और माइक, हार्न, साउंड का इस्तमाल करते हैं तब यही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मौन दिखती है और अपने कर्तव्य के प्रति पूरी तरह से निश्क्रिय हो जाती है...
मुस्लिम त्योहारों इत्यादि पर एक पक्ष कानून कार्यवही घोर निंदनीय है इसको लेकर मुस्लिम समाज में घोर आक्रोश व्याप्त है
शिकायत पत्र में कहा गया है कि जनपद के कई मस्जिद कॉमेटीयो द्वार ध्वनि प्रदुषण हेतु अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया गया है इसके बावज़ूद पुलिस प्रशासन द्वार मुसलमानों को क्यों परेशान कर रही है, इस की जांच भी होनी चाहिए
जिलाधिकरी तथा पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमण्डल के लोगों को विश्वास दिलाया कि ऐसा कुछ भी नहीं होने दिया जाएगा मस्जिद से माइक नहीं उतरवाई जाएगी जो नियमानुसर है वही किया जायेगा
महामहिम राज्यपाल महोदय सम्बोधित ज्ञापन तथा एक शिकायत पत्र जिलााधिकारी सिद्धार्थनगर व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर को देकर शिकायत करने वालों में मुखिया रूप से हाफिज कुतुबुद्दीन, अब्दुल मुबीन मंसूरी, खुर्शीद अहमद खान, शादिक़ अली अहमद, महताब हैदर रिज़वी, शादाब अहमद, पूर्व पार्षद साजिद अली, मोहम्मद जाफर, मोहम्मद नसीम खान, मोहम्मद इस्लाम, इमरान, मोहम्मद अहमद, एहसान अहमद रमजान अली सहित अन्यलोग शामिल रहे
0 टिप्पणियाँ