गन्ने की एक प्रजाति का क्षेत्रफल 60% से अधिक न रखें किसान- निदेशक गन्ना शोध संस्थान

गन्ने की अधिक उपज लेने के लिए पंक्ति से पंक्ति की दूरी 120 सेंटीमीटर से कम न हो - निदेशक*

 *1,25,000 कृषकों को मार्च तक किया जायेगा प्रशिक्षित:ओमप्रकाश गुप्ता* 

 *गोरखपुर* 

उत्तर प्रदेश में गन्ने की उत्पादकता एवं गन्ने में मिठास बढ़ाने तथा कृषकों की आय बढ़ाने के लिए शासन द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में गन्ना अनुसंधान संस्थानों द्वारा किए जा रहे शोध तकनीक को प्रयोगशाला से किसानों के खेतों पर पहुँचाने के लिए लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान लखनऊ के निदेशक श्री विश्वेश कनौजिया के मार्ग निर्देशन में प्रदेश के 20 गन्ना किसानों का अध्ययन दल 6 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केंद्र करनाल, हरियाणा भेजा गया। 5 फरवरी 2024 को इस प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर जी. हेमप्रभा निदेशक गन्ना प्रजनन संस्थान कोयंबटूर, तमिलनाडु ने किया। उन्होंनेअपने संबोधन में किसानों को बताया कि गन्ने की एक प्रजाति का क्षेत्रफल 60% से अधिक नहीं होना चाहिए। उत्तर प्रदेश में कुछ चीनी मिल परिक्षेत्र में को. 0238 का क्षेत्रफल 80% से 90% या इससे अधिक हो गया था। जिस चीनी मिल क्षेत्र में एक प्रजाति का क्षेत्रफल 60% से अधिक होगा किसान तथा चीनी मिल दोनों का नुकसान होना निश्चित है। डॉक्टर जी. हेमप्रभा ने बताया कि गन्ने की अधिक उपज लेने के लिए पंक्ति से पंक्ति की दूरी 120 सेंटीमीटर से कम न रखें, फसल चक्र अपनाये, गन्ने की सूखी पत्तियां न जलाएं, सहफसली खेती करें, गन्ने की बधाई करें, 2 से 3 प्रजातियां बोयें। प्रशिक्षण में वैज्ञानिकों द्वारा दी गई जानकारी को अपने खेतों पर उतारे तथा मित्रों को बताएं तभी लाभ होगा। यात्रा का नेतृत्व करते हुए ओमप्रकाश गुप्ता सहायक निदेशक गन्ना संस्थान गोरखपुर ने निदेशक महोदया को बताया की गन्ना संस्थान द्वारा 1,25,000 कृषकों को मार्च 2024 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कृषको को करनाल तथा पुणे भेज कर प्रशिक्षित किया जाएगा। करनाल शोध केंद्र के निदेशक डॉक्टर छाबड़ा ने निदेशक महोदया को बताया कि लखनऊ संस्थान द्वारा यह 14वां प्रशिक्षण दल आया है। कीट वैज्ञानिक डॉक्टर एस के पांडे ने भी संबोधित किया। कृषकों को सहायक प्रबंधक श्री ए के पांडेय ने गन्ना साहित्य वितरित किया।

 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ