कुशीनगर जनपद के पडरौना नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व ईओ द्वारा मनमानी तरीके से कार्य करने के विरोध में आज बोर्ड कमेटी की बैठक का सभासदों ने वहिष्कार कर दिया।
नपाप के अधिकतर सभासदों ने
बोर्ड कमेटी की बैठक में नही जाने का फैसला किया है
वार्ड के सभासदों का कहना है कि पडरौना नगर के वार्डो में कोई भी काम नगर पालिका परिषद द्वारा नही कराया गया है जिससे नाराज होकर पडरौना के सभी सभासद गण इसके विरोध में मौजूद रहे।बैठक में मुख्य रूप से प्रतिनिधि जिला योजना समिति सदस्य अनिल जायसवाल ,अरुण कुशवाहा,छोटे कुशवाहा ,कयामुद्दीन, सतोष मद्देशिया, चन्दन जायसवाल, स्याम साहा, बबलू खरवार,अब्दुल करीम, विश्वनाथ प्रताप सिंह, परवीन सिंह, भोली जायसवाल, गोलू अली, सोनू राज कुशवाहा, अमानुतुल्लाह अंसारी ,बलवंत सिंह, आदि सभासद गण मौजूद रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ