महंगाई हिंदू मुस्लिम नफरत की पतन के लिए बनारस में पूर्वांचल गांधी करेंगे सत्याग्रह राष्ट्रपति प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

26 मार्च 2024
"प्रधानमंत्री जी" 
                'वाराणसी सत्याग्रह"1 अप्रैल 2024
जीवन मानवता'संविधान'रक्षा हिंदू-मुस्लिम नफरत के नाश 

पुनःनिवेदन करता हूं कि आप अपने 'आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स' वापस लें जो प्रतिपल हमारा जीवन कमजोर कर रहा है विकलांग बना रहा है। जब मैं आर्बिट्रेरी कहता हूं तो इसका अर्थ है 142 करोड लोगों 545, 243 सांसदों से बिना सम्यक विचार विमर्श आदेश जारी करना। 100 से अधिक पत्र ज्ञापन दिया सरकार सुनती नहीं।
    'हमारे हिस्से का लोकतंत्र कहां है?क्यों नहीं वापस करते? 

प्रधानमंत्री जी"आप हमें "बनारस सत्याग्रह"के लिए बाध्य न करें मैं बनारस सत्याग्रह के लिए मन से तैयार नहीं हूं क्योंकि मैं जानता हूं यदि बनारस सत्याग्रह किया तो आपकी सत्ता का पतन होगा और दूसरे लोग जो सत्ता में आएंगे उनमें से भी अधिकांश का'जीवन' मानवता' संविधान' से कोई लगाव नहीं है। वे भी बलात्कार हिंसा और लूट में लिप्त है  परंतु मैं सत्याग्रह से भयभीत नहीं हूं मेरे सत्याग्रह में सत्य"और अहिंसा"के अतिरिक्त दूसरा कुछ नहीं होगा।
                         जीवन मानवता संविधान
★आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर कर' GST समाप्त करें क्योंकि यह जीवन"है प्राण तत्व"है इसपर कर जीवन"अनु  21 की हत्या है।
★शिक्षा चिकित्सा जनसंचार पर शुल्क"समाप्ति यह जीवन से अभिन्न है  इसके बिना जीवन नहीं चल सकता 
★निजी गाड़ियों पर पथकर"समाप्त करें यह या प्रत्येक टोल पर दोनों तरफ एक-एक टोल लेन फ्री करें ताकि पैसे के अभाव में कोई कहीं जाने आने के मौलिक अधिकार से वंचित न रहें क्योंकि यह कहीं आने जाने की स्वतंत्रता (19 d ) की हत्या है 
★जीएसटी "उत्पादन का एक बटे छठा भाग"(1/6)करें (हिंदू रेट ऑफ टैक्स),भारवाही गाड़ियों पर एक रुपए प्रति KM टोल टैक्स, डीजल पेट्रोल सीएनजी और घरेलू गैस क्रमशः ₹50 प्रति लीटर एवं ₹500 प्रति सिलेंडर ।80 करोड़ निर्धन एवं 22 करोड़ कुपोषितों को गैस फ्री दें। ऐसा करने से महंगाई की आग बुझ जाएगी। और 102 करोड लोग यह महसूस कर सकेंगे कि वे भी आदमी का जीवन जीते हैं।

सत्याग्रह का प्रारंभ 29 मार्च को अपने आवास गोविंद नगरी बसरतपुर गोरखपुर से।आजमगढ़ में रात्रि विश्राम। 30 को जौनपुर में रात्रि विश्राम 31 को काशी में रात्रि विश्राम। 1 अप्रैल को ज्ञानवापी पर सत्य अहिंसा'आधारित सत्याग्रह प्रारंभ करूंगा जो महंगाई और हिंदू मुस्लिम नफरत का पतन करेगा।
मार्ग में आपकी हुकूमत के सच को बताऊंगा। झूठ असत्य हिंसा से दूर रहूंगा । सत्याग्रह पर चुनाव आचार संहिता असरहीन होगी क्योंकि मुझे पहले अपने पेट की हिफाजत करनी है,जीवन बचानी है ।चोरों अपराधियों बलात्कारियों का चुनाव बाद में। आग्रह करता हूं कि जब तक चोरी के नाम पर मैंने एक पेन'पेंसिल' पन्ना'भी हाथ न लगाया हो हिंसा के नाम पर सुई न चुभोई हो "गंदी हरकत"न की हो तो सरकार मुझे अरेस्ट करने का जहमत न उठाये

प्रधानमंत्री जी 59 वर्ष के उम्र में मैं एक ही रास्ता जानता हूं और वह है सत्य का रास्ता' सत्याग्रह अकेला करूंगा। आपको पूरी तरह विश्वास दिलाता हूंकि यदि मुझे सत्याग्रह करना पड़ा तो यकीन मानिए गांधी के सत्य अहिंसा भगत सिंह के समाजवाद और अंबेडकर के संविधान से आपकी झूठी हिंसा भय नफरत बेरोजगारी गरीबी विषमता महंगाई भारत को दुर्दशा में झोंकने वाली सत्ता का पतन अवश्यम्भावी होगा 

जिस दिन मेरे जीवन के साथ झूठ'हिंसा'चोरी"जुटेगा उस दिन अपने को कानून को सौंप दूंगा  

प्रतिलिपि:--महामहिम राष्ट्रपति महोदया माननीय गृह मंत्री भूतल परिवहन मंत्री वित्त मंत्री माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्रीमान गृह सचिव भूलल परिवहन सचिव वित्त सचिव श्रीमान आयुक्त, जिलाधिकारी गोरखपुर श्रीमान एडीजी डीआईजी एसएसपी गोरखपुर श्रीमान आयुक्त, जिलाधिकारी वाराणसी श्रीमान पुलिस कमिश्नर वाराणसी
श्रीमान मुख्य सचिव गृह श्रीमान डीजीपी उत्तर प्रदेश

डॉ संपूर्णानंद मल्ल  पूर्वांचल गांधी     सत्यपथ
ग्रैजुएट्स इन हिस्ट्री इकोनॉमिक्स पॉलिटिकल साइंस पीएचडी इन हिस्ट्री आर्कियोलॉजी हिस्ट्री डिपार्टमेंट दिल्ली यूनिवर्सिटी

सत्यपथ गोविंद नगरी बशरतपुर 273004
9415418263  snm.190907@ yahoo.co.in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ