*कुशीनगर*
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराये जाने के सम्बन्ध में आर्दश आचार संहिता का अनुपालन किये जाने हेतु आज कलेक्ट्रेट, सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शिका को बिंदुवार विस्तार पूर्वक बताया।
उन्होंने बताया कि कुशीनगर में चुनाव सप्तम चरण के अंतर्गत संपन्न होगा। निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 7 मई ,नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 14 मई ,नाम निर्देशनों की संविक्षा हेतु दिनांक 15 मई ,नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 17 मई, मतदान का दिनांक 1 जून तथा मतगणना का दिनांक 4 जून निर्वाचन आयोग द्वारा नियत किया गया है। जिलाधिकारी ने सभाओं, जुलूस, मतदान दिवस, मतदान बूथ के संबंध में आयोग द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं की अंतिम सूची प्रकाशन के उपरांत आप सभी को उपलब्ध करा दी गई है। इसी के साथ-साथ सभी ईवीएम, वीवीपीएटी मशीनों की सूची भी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी गई है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग भाग ले तथा एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें ।मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करें। मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की अगर कोई त्रुटि हो तो तुरंत अवगत कराए। सभी मतदेय स्थलों की भी सूची आप सभी को उपलब्ध करा दी गई है एवं वीवीपीएटी कंट्रोल यूनिट बैलेट यूनिट को पुनः चेक किया जाएगा । प्रत्येक मशीन का रिकॉर्ड जिला प्रशासन के पास रहता है, इसकी पारदर्शिता बनाए रखने रखने हेतु आप सभी को उसकी सूची भी उपलब्ध कराई जाती है। वेयरहाउस की निगरानी हेतु कैमरे भी लगाए गए है। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अलग से तहसीलों में मतदाता जागरूकता ईवीएम मशीन भेजी गई थी जिसकी सूचना भी आप लोगों को उपलब्ध करा दी गई है। किसी भी प्रकार की फेक न्यूज़ या फेक वीडियो को फॉरवर्ड ना करें। विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए तथा पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है। आप सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से यह अपील है की आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत नियमों का पालन करें, कदापि उल्लंघन न करें। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का अध्ययन करते हुए निष्पक्ष पारदर्शी चुनाव कराने में सभी राजनीतिक दल सहयोग प्रदान करें। आदर्श आचार संहिता के नियमों के उल्लंघन करने पर सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। लोकतंत्र के इस महापर्व में आप सभी से सहयोग की अभिलाषा है। *इनकोर एप के माध्यम से सभी प्रकार की परमिशन सभी राजनीतिक दलों को दी जाएगी तथा सी विजिल एप के माध्यम से अगर कोई शिकायत हो तो उस पर दर्ज करें जिसका निस्तारण विभिन्न टीमों के द्वारा त्वरित गति से किया जाएगा।*
बैठक में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रण ने सभी राजनीतिक पार्टियों से यह अपील की आपसी प्रेम व्यवहार एवं सौहार्द बनाए रखें। किसी भी अफवाह या भ्रामक खबरों को न फैलाए। जिला स्तर पर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में बनाया गया है जहां विभिन्न प्रकार की टीमें उपस्थित रहकर चुनावी क्रियाकलाप संपन्न करेंगी। किसी भी दल के प्रतिनिधि को चुनाव संबंधी कोई समस्या हो तो तत्काल हमें अवगत कराए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, सहायक जिला निचवा निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद जफर, उपजिलाधिकारी अनिल कुमार, श्री पारीतोष, जिला संयोजक चुनाव प्रबंधन भाजपा केशव नाथ उपाध्याय, जिला मंत्री भा0 क0 पा0 अयोध्या लाल श्रीवास्तव, विधानसभा अध्यक्ष पडरौना अपना दल (एस) गौरव कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस देश दीपक मिश्रा, जिला सचिव बहुजन समाजवादी पार्टी सुभाष भास्कर, तथा (ऑनलाइन जुड़े रहे)समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि शुकुरुल्लाह अंसारी , मकसूद अहमद, भीम सिंह ,कमाल रिजवी ,शशि मधेशिया तथा निर्वाचन कार्यालय के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ