*कुशीनगर* ।
बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर में अवकाश ग्रहण कर रहे शिक्षक इम्तियाज अहमद खान, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, रामबचन प्रसाद एवं सुरेश प्रसाद गुप्त को प्रधानाचार्य उमेश उपाध्याय ने माल्यार्पण कर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
रविवार को आयोजित विदाई समारोह में कहा कि इन शिक्षकों के सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार बेहद भावुक है। यह शाश्वत सत्य है कि नौकरी ज्वाइन करने के साथ ही सेवानिवृत्ति की तिथि भी तय हो जाती है। आगे उन्होंने शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यालय हित में इनका मार्गदर्शन लिया जाता रहेगा। उन्होंने संस्कृत प्रवक्ता अशोक चौरसिया को मीडिया प्रभारी व राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता सूर्यप्रकाश को वेतन भोगी ऋण सहकारी समिति का सचिव नियुक्त किया। गणित प्रवक्ता श्री खान पूर्व प्रधानाचार्य के रूप में उल्लेखनीय प्रशासकीय कार्य किया। ये लंबे समय तक परीक्षा प्रभारी का दायित्व निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया। अर्थ शास्त्र के प्रवक्ता पांडेय साहित्य परिषद के निदेशक रहे। इनके कार्य काल में साहित्यिक गतिविधियों की धूम रही। हिरण्यावती पत्रिका के संपादक भी रहे। हिंदी प्रवक्ता प्रसाद अपने दायित्वों के प्रति जागरूक रहते हुए परीक्षा विभाग में विशेष सक्रिय रहे। भूगोल प्रवक्ता गुप्त ने शैक्षणिक कार्य के साथ ही शिक्षणेत्तर क्रिया कलापों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी, वेतन भोगी सहकारी समिति के सचिव, नैतिक सत्संग मंच के दायित्वों का निर्वहन सक्रियता के साथ किया। इसके पूर्व विद्यालय के संस्थापक बाबा राघव दास के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान सूर्य प्रकाश, अशोक कुमार चौरसिया, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, प्रेम कुमार मिश्र, अमरजीत मिश्र, इस्तेफाक अहमद खान, माया राम वर्मा, नागेंद्र पांडेय, अरूण कुमार,शिवानंद, राणा प्रताप सिंह, अजय यादव उपस्थित रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ