अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी व उसके सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी व उसके सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कुशीनगर

जनपद के कसया थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक व उसके सहयोगी क़ो गिरफ्तार करने में कसया पुलिस सफलता प्राप्त की हैl मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड दीनदयाल उपाध्याय नगर कसया नगर में एक बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहा था l कसया पुलिस ने इसकी जानकारी होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बंगला देशी नागरिक व उसके सहयोगी क़ो गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में जूट गयी l पुलिस के गिरफ्त में आया बांग्लादेशी नागरिक ने अपना नाम मामुन सरकार पुत्र नान्टु सरकार निवासी अमपाल थाना मुराद नगर, जनपद कुमिल्ला प्रभाग बांग्लादेश बताया है l इसी के साथ उसके सहयोगी की पहचान जहांगीर अंसारी पुत्र शहीद अंसारी निवासी दीनदयाल उपाध्याय नगर कसया, थाना कसया के रूप में हुई है l कसया पुलिस ने मामले क़ो संदिग्ध देखते हुए मु0अ0सं0 153/2024 धारा 7/14 विदेशी विधेयक अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जूटी हुई है l गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कसया गिरजेश उपाध्याय,उप0नि0 गौरव श्रीवास्तव,का0 अतुल कुमार , का0शैलेश यादव,का0 राम सिंह, का0 बृजेश कुशवाहा शामिल रहेl

दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ