इनके "पाप का पतन" करूंगा. बिना सोचे विचारे मनमानी ढंग से आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर टैक्स लगा दी

25अप्रैल 24
माननीय प्रधानमंत्री जी"
 
 "काशी क्रांति"' महान मजदूर दिवस' एक मई  2024  

भगत सिंह  " अगर कोई सरकार जनता को उसके बुनियादी अधिकारों से वंचित रखती है तो जनता का यह अधिकार ही नहीं बल्कि आवश्यक कर्तव्य बन जाता है कि ऐसी सरकार को बदल दे या समाप्त कर दे

नरेंद्र मोदी की झूठी नफरती हिंसा'भय' बेरोजगारी' गरीबी' विषमता' महंगाई''फैलाने वाली सत्ता अब और अधिक नहीं सह सकता. इसलिय कशी क्रांति एक मई, गांधी के सत्य अहिसा' भगत सिंह समाजवाद'अंबेडकर के संविधान'से    
इनके "पाप का पतन" करूंगा. बिना सोचे विचारे मनमानी ढंग से आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर टैक्स लगा दी 5 किलो अनाज पर जीने वाले 80 करोड़ कंगाल 22 करोड़ कुपोषित जिनके पास एक कौड़ी नहीं है चीनी तेल दाल दवा से वंचित हो गए बच्चे विकलांग कुपोषित हो गये पढ़ाई दवाई रेल संचार उनसे छीन ली गई.अब मैं मोदी की क्रूर सत्ता और नहीं सह सकता.

आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर टैक्स समाप्त करें 
शिक्षा चिकित्सा रेल संचार फ्री" एवं समान"करें 
निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त करें या प्रत्येक टोल पर दोनों तरफ एक एक टोल लेन फ्री करें
डीजल पेट्रोल सीएनजी ₹50 करें घरेलू गैस सिलेंडर 500 करें. गरीब कुपोषित को फ्री दें 
जीएसटी साढे 16% करें( हिंदू रेट ऑफ़ टैक्स )भरवाही गाड़ियों का टोल टैक्स ₹1 प्रति km करें ताकि महंगाई मर जाए.500-900/टोल टोल टैक्स खुली बेशर्म लूट है. या 
मनमोहन सिंह के समय की कर एवं कीमत लागू करें.या सत्ता छोड़ दें.
राष्ट्रपति प्रधानमंत्री लोकसभा अध्यक्ष वित्त मंत्री भूतल परिवहन मंत्री को सैकड़ो पत्र/ ज्ञापन प्रेषित किया दर्जनों सत्याग्रह की. कोई उत्तर नहीं.

हमारे हिस्से का लोकतंत्र कहां है? क्या मेरा लोकतंत्र मेरे अंगूठा तक सीमित है? ऐसी निरंकुश एवं तानाशाही सत्ता का पतन मेरा संवैधानिक अधिकार है

मेरे एवं मेरे परिवार की तत्काल श्रेणीबद्ध  कड़ी सुरक्षा  दी जाए 

प्रतिलिपि : महामहिम राष्ट्रपति महोदया 
माननीय गृह मंत्री  माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  को भेज रहा हूं ताकि तत्काल श्रेणीबद्ध सुरक्षा उपलब्ध  कराएं.

डॉ  संपूर्णानंद मल्ल         पूर्वांचल गांधी    
पीएचडी इन आर्कियोलॉजी हिस्ट्री,हिस्ट्री डिपार्टमेंट, फैकल्टी ऑफ़ सोशल साइंसेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी. जूनियर फेलो आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया UGCNET लाइफटाइम मेंबर हिस्ट्री एंड कल्चर सोसायटी, इंडियन आर्कियोलॉजिकल सोसाइटी, इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस. तीन पुस्तकें प्रकाशित गोरखपुर विश्वविद्यालय में 5 वर्ष  शिक्षण कार्य. 50 यूनिट वॉलंटरी ब्लड डोनेट साथियों के साथ 10 पेड़ों का बाग लगाया. चोरी भ्रष्टाचार बलात्कार के विरुद्ध जीवन स्वतंत्रता संविधान लोकतंत्र हिंदू मुस्लिम एकता के लिए 100 से अधिक सत्याग्रह. दर्जन से अधिक अनशन. इंडिया अगेंस्ट करप्शन अन्ना हजारे  ( मैं उन्हें दूसरा राष्ट्रपिता)के सहयोग में 8 दिन अनशन,लॉकडाउन के विरुद्ध 5 दिन अनशन,गोरखपुर विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार के विरुद्ध 13 दिन अनशन, गरीबों के आसरा आवास में 9 दिन अनशन . माननीय सर्वोच्च न्यायालय को दो दर्जन से अधिक PIL डेढ़ सौ से अधिक  RTI .सरकार को 500 से अधिक पत्र/ ज्ञापन जिसमें 100 से अधिक पत्र संग्रहित है. जीवन मानवता संविधान बचाने नकी अनगिनत लड़ाइयां.
सत्यपथ' गोविंद नगरी बशरतपुर 273004 गोरखपुर 
PS शाहपुर.
9415418263,    snm.190907@yahoo.co.in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ