बाबा गुरुबचन सिंह के स्मृति में निरंकारी मिशन द्वारा निरंकारी भवन कसया में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

बाबा गुरुबचन सिंह के स्मृति में निरंकारी मिशन द्वारा निरंकारी भवन कसया में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

 *शिविर में 311यूनिट हुआ रक्तदान, कार्यकर्ताओं सहित आमजन ने किया रक्तदान* 
 *कुशीनगर* 
मानवता के मसीहा बाबा गुरुबचन सिंह जी के पावन स्मृति में दिनांक 24 अप्रैल दिन बुधवार को संत निरंकारी सत्संग भवन कसया कुशीनगर में लगभग 311 यूनिट रक्तदान हुआ। संत निरंकारी मिशन की तरफ से यह दिन मानव एकता दिवस के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस वर्ष 24 अप्रैल को पूरे भारत वर्ष में विभिन्न रक्तदान शिविरों में लगभग 50 हजार रक्तदाता स्वेच्छा पूर्वक सम्मिलित होकर पूरे जोश और उत्साह से रक्तदान किए 
जोनल इंचार्ज कमलेश मणि त्रिपाठी जी ने बताया कि बाबा गुरुबचन सिंह जी महाराज का संत निरंकारी मिशन में अतुलनीय योगदान है। उन्होंने सत्य के बोध द्वारा मानव जीवन की महत्ता सामाजिक उत्थान हेतु रक्तदान, सादी शादियां, नशामुक्ति एवम युवाओं को उत्साह के साथ आध्यात्मिकता एवम खेलों से जोड़ने की प्रेरणा दी। बाबा गुरुबचन सिंह जी महाराज ने सभी धर्मो से ऊपर मानवता के धर्म को प्रचारित किया  सद्गुरु माता सुदीक्षा जी की प्रेरणा से  बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा चलाए गए महाअभियान  रक्त नाड़ीयो में बहे न कि नालियों में एकत्व, मानवता का दिव्य संदेश पर्यावरण सुरक्षा , आध्यामिक गुणों द्वारा मानव मूल्यों का विकास तथा माता सुदीक्षा जी महाराज का यह संदेश कि हर समय परमात्मा को याद करना हमारी पहली प्राथमिकता   क्योंकि परमात्मा ही हमारे अंदर सभी सद्गुणों का विकास करते है
रक्तदान शिविर का उद्घाटन स्थानीय कुशीनगर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल जी द्वारा किया गया तथा संत निरंकारी मिशन के इस पुनीत कार्य की भूरी- भूरी प्रसंशा की गई और यह कहा गया कि प्रत्येक वर्ष संत निरंकारी मंडल द्वारा यह ऐतिहासिक कार्यक्रम रक्तदान के रूप में आयोजित होता है, जो मानवता के कल्याण के लिए एक प्रसंशनीय कदम है।
 रक्तदान रक्तकोष बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर एवम सिटी ब्लड बैंक गोरखपुर द्वारा संग्रहित किया गया।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ