खंड विकास अधिकारी नियुक्त न होने पर प्रधान संघ मोतीचक ने दिया धरना की चेतावनी


 कुशीनगर* -  
जनपद के मोतीचक विकास खंड के कार्यवाहक कार्यक्रम अधिकारी(PO) के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण, विकास खंड के ग्राम सभाओं में चल रहे निर्माण कार्यो के मजदूरी का भुगतान बाधित हो गया है ।
प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने  2 मई को बैठक करके यह कहा कि लगातार सूचना देने के बाद भी बिभाग के आला अधिकारियों ने ध्यान नही दिया, जिसके कारण आज विकास खंड का काम बाधित हो गया है, और लाखों रुपये की मजदूरी का भुगतान , MR जीरो होने के कारण, फसने की संभावना है।
प्रधान संघ ने बैठक में यह चेतावनी देते हुये खंड विकास अधिकारी, फूलचंद सरोज को ज्ञापन दिया, कि अगर दो दिवस के भीतर PO या कार्यवाहक नही नियुक्त किये गए, तो प्रधान संघ सोमवार, 6 मई से विकास खंड पर विभागीय कार्यो को रोकते हुए, धरना देने को बाध्य होगा।
बैठक में प्रधानप्रतिनिधि भैसहि, चंद्रपाल ,अरविंद सिंह सिंहपुर, रामनेति मछरगावा, प्रवीण पकडी, उमेश भलुआ, प्रदीप तेलगाव के साथ अन्य सभी प्रधान लोग उपस्थित रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ