*लोकेशन*-मोहनलालगंज
लखनऊ मोहनलालगंज नगर पंचायत की घोर लापरवाही स्वच्छता का ढिंढोरा पीट रहे नगर पंचायत मोहनलालगंज का बुरा हाल कालेबीर बाबा मंदिर के बगल उप जिलाधिकारी आवास के पास रैन बसेरा के पीछे रिहायशी इलाके में कस्बे का प्रदूषित कूड़ा पालीथीन एकत्रित कर हमेशा जलाया जाता हैंl
मना करने पर नही सुनते सफाई कर्मी वही पूछने पर सफाई कर्मी ने कहा कि नगर पंचायत अधिकारी एवं सुपरवाइजर के आदेश पर सफाई कर्मी कूड़ा जलाते हैं कचरे के प्रदूषित धुएं से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं एसडीएम आवास में रह रहे कर्मियों एवं पास में बने दो अस्पतालों में भर्ती गंभीर मरीजों एवं आसपास स्थित बैंको में आने वाले लोगों को होती है भारी परेशानी चारों तरफ फैल रहा है नगर पंचायत का प्रदूषित धुवां।
0 टिप्पणियाँ