एक पौध मां के नाम रोपित करने का क्लब का अभियान निरंतर जारी

एक पौध मां के नाम रोपित करने का क्लब का अभियान निरंतर जारी

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 
मां के नाम पौधरोपित करें उसकी देखभाल डीएफओ
वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत एलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण पौध वितरण अभियान में आज सिविल लाइन, दहिलामऊ, स्टेडियम, चिलबिला आदि जगहों पर पौधरोपित कर पौधवितरण भी किया गया। 

आज क्लब के पदाधिकारीयो के साथ आमजनमानस में भी अपने-अपने मां के नाम एक- एक पौधरोपित कर दूसरों को भी पौधरोपित करने के लिए प्रेरित किया गया।
क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि आज चिलबिला, स्टेडियम नगर में पौधवितरित कर सभी से अनुरोध किया गया कि आप सब इस अभियान में जुड़कर मां के नाम एक-एक पौधरोपित कर उसकी सुरक्षा करें। जैसे मां ने हम सब का किया था यही पौधे ही कल हमें व हमारे बच्चों को जीवन देंगे। पर्यावरण को बचाना हम सब की जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएफओ जे0पी0 श्रीवास्तव ने कहा कि आप सब मां के नाम पौधा जरूर रोपित करें यही सभी जनमानस से अपील है। अभियान में आज सहयोग करने वालों में आशीष शुक्ला, जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी, वॉलीबॉल कोच मुन्ना तिवारी, डॉ0 दयाराम मौर्य, परियोजना अधिकारी शिवम यादव, डिप्टी रेंजर केपी यादव, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, पूनम गुप्ता, रेखा उमरवैश्य, ज्योति आदि अभियान में लगकर जगह-जगह पौधरोपण पौधवितरण कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ