समाधान दिवस में आयी एक सौ तीन शिकायतों में तीन का हुआ निस्तारण

समाधान दिवस में आयी एक सौ तीन शिकायतों में तीन का हुआ निस्तारण  

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 

समाधान दिवस में शिकायतो पर सुनवाई करते एडीएम व एएसपी
लालगंज। तहसील सभागार में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुए समाधान दिवस में कुल एक सौ तीन शिकायतें आयीं। इसमें से सर्वाधिक शिकायतें राजस्व से जुडी छप्पन शिकायतें रहीं। वहीं पुलिस विभाग की इक्कीस विकास विभाग की सोलह समेत अन्य विभाग से जुडी शिकायतें आयी। जिसमें से तीन शिकायतों का अफसरों ने मौके पर निस्तारण कराया। शिकायतों की सुनवाई करते हुए एडीएम ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए शासन की ओर से समाधान दिवस का आयोजन होता है। मातहत पारदर्शिता से शिकायतों का त्वरित निस्तारण करायें। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही मिलने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। वहीं एएसपी पश्चिमी संजय राय ने पुलिस से जुडी शिकायतों पर सुनवाई की। उन्होनें थानाध्यक्षों को समस्याओं को पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया। समाधान दिवस का संचालन एसडीएम नैनसी सिंह ने किया। इस मौके पर प्रभारी तहसीलदार पंकज कुमार आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ