गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखना बहुत जरूरी है समाज तभी मजबूत होगा : प्रभात त्रिपाठी

गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखना बहुत जरूरी है समाज तभी मजबूत होगा : प्रभात त्रिपाठी
सभी वर्ग के लोगों के साथ मिलकर समिति काम करेगी: शेखर श्रीवास्तव
लखनऊ नजाकत और नफासत तहजीब का शहर लखनऊ आज भी बहुत सुंदर है आज भी कई राजवाड़े शहर में मौजूद हैं उसी में एक है राजा मोहम्मद सज्जाद राजा सलेमपुर  उनकी कोठी सलेमपुर हाउस के नाम से मशहूर है जो  सफेद बारादरी के पीछे आज भी मौजूद है वरिष्ठ पत्रकार शिकोह आज़ाद  के आमंत्रण पर आज उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के तमाम पत्रकार साथी चाय पर आमंत्रित थे इस अवसर पर  वहां पर मौजूद तमाम रॉयल फैमिली के लोग भी  मौजूद थे l
राजा साहब की मौजूदगी में समिति के संयोजक प्रभात त्रिपाठी ने अपने सभी पत्रकार साथियों का परिचय कराते हुए कहा कि आज की यह चाय पार्टी एक मुलाकात का बहुत अच्छा समागम है आज हमें गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखना है और बहुत जरूरी है कि हम लोग समय-समय पर इसी तरह मिलते रहे तभी समाज मजबूत होगा l

समिति के प्रशासनिक सलाहकार शेखर श्रीवास्तव ने कहा कि हम सब पत्रकारों की समिति पत्रकारों के लिए काम तो कर ही रही है अगर समाज के किसी व्यक्ति को हम लोगों की आवश्यकता होगी तो हम लोग उसके साथ हर मौके पर खड़े मिलेंगे और उसका साथ देंगे जिससे हमारी भूमिका समाज के हर वर्ग के लिए और मजबूत हो यही समिति का दायित्व है l

इसके पहले वरिष्ठ पत्रकार शिकोह आज़ाद ने राजा साहब से सभी का परिचय कराया और समिति के संयोजक प्रभात त्रिपाठी और प्रशासनिक सलाहकार शेखर श्रीवास्तव सहित मौजूद रॉयल फैमिली के 
आए लोगों को साल पहन कर  उनका स्वागत किया गयाl
इस चाय पार्टी का मकसद समाज में मौजूद राजाओं और राजवाड़े का क्या हाल है उससे रूबरू होने के लिए और उनकी जीवन शैली कैसी है उसको जानने के लिए चाय पार्टी का आयोजन रखा गया था जिसमें पत्रकारों ने शामिल होकर उनके विचारों को जाना 
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों में शब्बीर अहमद जुबेर अहमद सुल्तान शाहयार खान अजीत कुमार सिंह पुनीत श्रीवास्तव मिथिलेश सिंह बलराम गुप्ता अमरीश शुक्ला और रॉयल फैमिली के लोग मौजूद थेl

आज के कार्यक्रम में वहां मौजूद फनकारों ने शेर और शायरी और गजलों को भी प्रस्तुत किया बाद में चाय पार्टी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ इस महफिल में आए सभी मेहमानों का राजा मोहम्मद सज्जाद साहब ने दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति के सभी पत्रकारों का सलेमपुर हाउस में आना और इस कार्यक्रम में शोभा बढ़ने से एक खुशनुमा माहौल स्थापित हुआ है l

इस तरह की मुलाकातें समय-समय पर होती रहनी चाहिए और ऐसी मुलाकातों से एक दूसरे को जानने का उनके विचारों को समझने का एक बहुत अच्छा प्रयास है राजा साहब ने चाय पर आए पत्रकारों का धन्यवाद व्यक्त किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ